दुबई। अंडर 19 विश्व कप के ICC पैनल में दो भारतीय अंपायर अनिल चौधरी और सीके नंदन न्यूजीलैंड में 13 जनवरी से शुरू हो रहे अंडर 19 विश्व कप की 14 सदस्यीय अंपायर सूची में शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज यह घोषणा की।
न्यूजीलैंड में होने वाले 12वें अंडर 19 विश्व कप में राबर्ट बेली, ग्रेगरी ब्रेथवेट, अनिल चौधरी, निगेल ड्यूगुइड, शान जार्ज, शान हैग, मार्क हाथोर्न, रैनमोर मार्टिनेज, सीके नंदन, अहसान रजा, शोजाब रजा, टिमोथी राबर्ट रोबिंसन, लैंगटन रसेरे और पाल विल्सन अंपायर की भूमिका निभाएंगे।
आईसीसी डेवलपमेंटल पैनल के डेविड ओधियांबो, बुद्धि प्रधान और इयान रामागे भी टूर्नामेंट में अंपायरिंग करते नजर आएंगे।
ICC मैच रैफरियों के एमिरेट्स एलीट पैनल के जैफ क्रो, अंतरराष्ट्रीय पैनल के देवदास गोविंदजी और डेविड ज्यूक्स मैच रैफरी होंगे।
गत चैंपियन वेस्टइंडीज और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले मैच में शान जार्ज और अहसान रजा मैदानी अंपायर होंगे। राबर्ट बेली टीवी अंपायर होंगे जबकि टिमोथी रोबिंसन चौथे अंपायर की भूमिका निभाएंगे। डेविड ज्यूक्स इस मैच के मैच रैफरी होंगे।
नाकआउट चरण के लिए अंपायर और मैच रैफरी की नियुक्ति क्वालीफाई करने वाली टीमों की पुष्टि होने के बाद होगी।
वेस्टइंडीज की टीम अपने अभियान का बचाव करने उतरेगी। भारत और आस्ट्रेलिया ने तीन-तीन बार यह खिताब जीता है।
टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, आस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, कनाडा, कीनिया, नामीबिया, पपुआ न्यू गिनी, श्रीलंका और जिंबाब्वे इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।
प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर लीग में जगह बनाएंगी जबकि बाकी आठ टीमें प्लेट चैंपियनशिप में खेलेंगी। शुरूआती राउंड के मैचों के बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल के अलावा प्ले आफ होंगे।
ICC मैच रैफरियों के एमिरेट्स एलीट पैनल के जैफ क्रो, अंतरराष्ट्रीय पैनल के देवदास गोविंदजी और डेविड ज्यूक्स मैच रैफरी होंगे।
-एजेंसी
The post अंडर 19 विश्व कप के ICC पैनल में दो भारतीय अंपायर appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment