मुंबई। एकता कपूर के टीवी शो ‘कुमकुम’ सीरियल से मशहूर हुई एक्ट्रेस जूही परमार ने हाल ही में तलाक की अर्जी फैमिली कोर्ट में दी है। जूही ने टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ से साल 2009 में शादी की थी। साल 2013 में दोनों की बेटी समायरा का जन्म हुआ था लेकिन दोनों के बीच मनमुटाव के वजह से यह दोनों अब पूरी तरह से अलग हो रहे हैं।
शादी के पहले दिन से ही शुरू हो गई थी प्रॉब्लम
एक इंटरव्यू में जूही ने बताया कि उनकी शादी पहले ही दिन से ठीक नहीं थी। दोनों ने अपनी तरफ से इस शादी को बचाने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे। दोनों ने अब आपसी सहमती से अलग होने का फैसला कर लिया है।
बात करें कि उनकी बेटी की कस्टडी की तो फिलहाल जूही के साथ रहने वाली है। उन्होंने सचिन से किसी भी तरह की अलीमनी की डिमांड नहीं की है। वो अपनी बेटी की देखभाल अपने बलबूते पर कर सकतीं है। बस वो सचिन से उनकी बेटी के सफल भविष्य के लिए उनका साथ चाहती है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार एक इंटरव्यू में जूही ने बताया था कि सचिन को अक्सर भूलने की बीमारी है। तो वहीं सचिन ने भी एक इंटरव्यू के दौरान ही खुलासा किया था कि जूही शॉर्ट टेम्पर्ड (जल्द ही गुस्सा हो जाना) हैं।
इसके बारे में जूही ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है। मुझे बातें घुमाना या किसी भी तरह का गुस्सा नहीं आता। मैं काफी ईमानदार और अपने उसूलों की पक्की इंसान हूँ। मेरे गुस्से को लेकर जो यह बातें सामने आ रही हैं, वो गलत हैं।
बता दें कि जूही ‘बिग बॉस 5’ की विजेता भी रही हैं। पिछले एक साल वो सचिन से अलग रह रही हैं। उनके साथ उनकी बेटी भी सचिन का साथ छोड़कर अलग रही है। हाल ही में जूही ने ‘कर्मफल दाता
शनि’ इस शो से कमबैक किया है। कुमकुम टीवी शो से मशहूर हुई जूही की मुलाकात सचिन से एक टीवी शो के दौरान हुई थी। पांच महीने के अन्दर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। दोनों नच बलिये में भी नजर आये थे।
-एजेंसी
The post जूही परमार ने फैमिली कोर्ट में दी तलाक की अर्जी appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment