26 जनवरी को संविधान बचाओ सत्याग्रह: पवार,येचुरी ,हार्दिक होंगे शामिल, मंत्रालय से गेटवे तक मोर्चा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 15 January 2018

26 जनवरी को संविधान बचाओ सत्याग्रह: पवार,येचुरी ,हार्दिक होंगे शामिल, मंत्रालय से गेटवे तक मोर्चा

मुंबई-सरकार के खिलाफ सर्वदलीय व सामाजिक संगठनों ने संविधान बचाओ सत्याग्रह का आह्वान किया है.राकां प्रमुख शरद पवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन आयोजित होने वाले इस लॉन्ग मार्च का नेतृत्व करेंगे.यह मार्च मुंबई में मंत्रालय के सामने स्थित डॉ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा से शुरू हो कर गेटवे ऑफ़ इंडिया पर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले के पास समाप्त होगी.इस लॉन्ग मार्च में पवार के साथ स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के सांसद राजू शेट्टी ,सीताराम येचुरी (भाकपा, एम) और गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल जैसे नेता शामिल होंगे.
राजू शेट्टी ने इस मोर्चे का आयोजन किया है.शेट्टी ने बताया कि मंत्रालय से गेटवे तक आयोजित होने वाले इस लॉन्ग मार्च में शामिल होने वाले अन्य नेताओं में जदयू के पूर्व नेता शरद यादव, महात्मा गांधीं के पौत्र तुषार गांधी,गुजरात के कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर,गुजरात के विधायक व दलित नेता जिग्नेश मेवाणी, राकां सांसद सुप्रिया सुले,पूर्व न्यायमूर्ती बी. जी. कोलसे पाटिल और गणेश देवी शामिल होंगी.
राऊ शेट्टी ने कहा कि देश में संविधान खतरे में हैं. इसे बचाने के लिए यह लॉन्ग मार्च आयोजित किया जा रहा है.इसी के तहत गेटवे पर सत्याग्रह समाप्त होने के बाद 2 घंटे मौन रह कर संविधान बचाओ सत्याग्रह किया जाएगा.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad