साई अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी आग, दो मरीजों की मौत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 15 January 2018

साई अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी आग, दो मरीजों की मौत

बरेली। जनपद के बारादरी क्षेत्र में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में सोमवार तड़के आग लगने से दो मरीजों की मौत हो गई। आग लगने से मची चीख पुकार व अफरा तफरी के बीच मरीजों को बाहर निकाला गया और अन्य अस्पतालों में भेजा गया। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं हादसे के बाद से अस्पताल के सभी डाक्टर व कर्मी मौके से फरार हैं।
जानकारी के मुताबिक थाना बारादरी क्षेत्रान्तर्गत स्टेडियम रोड पर डाक्टर आशीष सक्सेना का सांई अस्पताल है। सोमवार तड़के अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे वहां धुंआ भर गया और मरीजों का दम घुटने लगा। मरीजों के परिजनों के शोर मचाया और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने काफी कोशिशें के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आईसीयू वार्ड में भर्ती राजबाला उम्र करीब 50 वर्ष एवम् मंगलादेवी उम्र करीब 65 वर्ष की जलने से मौत हो गई। वहीं एक मरीज जलने से घायल हो गया। घायल एवम् शेष अन्य भर्ती मरीजों को आसपास के अस्पतालों में भेजा गया हैं। उधर हादसे के बाद से अस्पताल के सभी डाक्टर व कर्मी मौके से फरार हैं।
एसपी सिटी रोहित सिंह सजवाण ने ने बताया कि महिलाओं के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजा गया है तहरीर मिलने के बाद अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad