हरदोई।15जनवरी हरदोई में अवैध नशे के कारोबार में अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा के निर्देशन में अभियान चलाकर एक और सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी, करीब 33 लाख रु की स्मैक/ हेरोइन सहित तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं।
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ज्ञानंजय सिंह व विजय कुमार राणा के निकट पर्यवेक्षण में स्वाट टीम हरदोई व कोतवाली देहात की पुलिस टीम को अवैध नशे के कारोबार को ध्वस्त करने के लिए लगाया गया था। दिनांक 14 जनवरी को मुखबिर की सूचना के आधार पर चरोली पुलिया शाहाबाद रोड हरदोई में कुछ संदिग्ध लोग मिले, जिनके पास से कुल 331 ग्राम नाजायज स्मैक/ हीरोइन बरामद की गई है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग हरदोई व आसपास के कस्बों में नशा करने वालों को यह स्मैक बेचकर पैसा कमाते हैं। इस संबंध में थाना कोतवाली देहात में मुकदमा अपराध संख्या 15/ 18, 16/ 18, 17/ 18 धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया। पकड़े गए स्मैक तस्कर शाहजहांपुर के हैं जिनमें राजपाल कुशवाहा पुत्र डोरी सिंह ग्राम सिंगापुर, थाना मिर्जापुर, जनपद शाहजहांपुर मुख्य आरोपी है। यह पहले भी जेल भेजा जा चुका है। चुन्नी सिंह पुत्र बालेशटर सिंह ग्राम सवरापुर, थाना बेहटा गोकुल, जनपद हरदोई और प्रमोद कुमार कुशवाहा पुत्र इंद्रपाल ग्राम सिंगापुर, थाना मिर्जापुर, जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 10 हज़ार रु का नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment