सण्डीला की पहचान मोतीचूर के लड्डूओ के निर्माता बाबा सत्यनारायण नही रहे | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 15 January 2018

सण्डीला की पहचान मोतीचूर के लड्डूओ के निर्माता बाबा सत्यनारायण नही रहे

हरदोई।15 जनवरी हरदोई ज़िले के सबसे बड़ी तहसील संडीला की जब भी देश विदेश में बात की जाती है तब- तब सण्डीला के मोती चूर लड्डू का ज़िक्र अवश्य आता है।देश या विदेश से जब भी कोई सण्डीला आया या सण्डीला कस्बे से गुजरा, लड्डूओ की मिठास बाबा के प्रतिष्ठान पर खीच लायी और बिना लड्डू लिए नही जा पाया। जब भी सण्डीला कस्बे के देश या विदेश में कही जाते है तब तब वहां के लोग लड्डू लाने की फरमाइश करते है और बड़े ही चाव के साथ सण्डीला के लड्डूओ को खाते है। सण्डीला के लड्डूओ के देश ही नही,वरन विदेश में भी दीवाने है। आज मोतीचूर  लड्डुओं के निर्माता बाबा सत्य
नारायण आयु 80 वर्ष नही रहे। जिससे  सण्डीला वासियों व उनके  ग्राहक गमगीन हो गए है।
जानकारी के लिए आपको बताते है कि मोतीचूर लड्डू के निर्माता बाबा सत्यनायन जायसवाल का प्रतिष्ठान हरदोई- लखनऊ रोड पर स्थित है। उनके यहां प्रतिदिन हजारों की तादाद में ग्राहक आते है ,बाबा सरल स्वभाव की वजह से विख्यात है। बाबा अपने ग्राहक का हाथ जोड़कर स्वागत करते थे। ग्राहक का सम्मान करना  बाबा की आदत में शुमार था। ग्राहक लडुडु ले या न ले बाबा लडुडु बिना खिलाये नही जाने देते थे। जैसे ही आज बाबा के देहांत की खबर आई, बाबा के ग्राहक व बाबा के  शुभ चिंतको में शोक की लहर दौड़ गयी। बाबा के प्रतिदिन के ग्राहक सूरज, गयासुद्दीन, अनिल ने कहा बाबा तो नही रहे, लेकिन उनके लड्डूओ की मिठास हमेशा याद रहेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad