शादी से पहले जीजा ने किया 5 वर्षों तक शारीरिक शोषण | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 17 January 2018

शादी से पहले जीजा ने किया 5 वर्षों तक शारीरिक शोषण

फिर उसके भाई के साथ मिलकर बिकवा दिया 8 कट्ठा जमीन
24 लाख का बाउंस चेक लेकर न्याय के लिये भटक रही निर्मला

पटना (अ सं )शादी से पहले जीजा ने कियाे 5 वर्षों तक शारीरिक शोषण। फिर उसके भाई के साथ मिलकर बिकवा दिया 8 कट्ठा जमीन। 24 लाख का बाउंस चेक लेकर न्याय के लिये भटक रही निर्मला। चान्देडीह, पुनपुन, पटना निवासी बिहारी लाल का पुत्र रामकुमार की पत्नी निर्मला ने यौन शोषण का आरोप काब, रानीतलाब, पटना निवासी केदार साव के पुत्र तथा अपने जीजा अरविंद कुमार पर लगायी है। उसका कहना है कि उसका इकलौता भाई लाल बिहारी उर्फ रविन्द्र कुमार ने उसी जीजा के साथ मिलकर धोखाघड़ी की। दोनों ने मिलकर एक वर्ष पूर्व सिपाड़ा, पटना निवासी विनोद कुमार पंडित को उसकी 8 कट्ठा जमीन बिकवाया था।मसौढ़ी में 17 अगस्त 2016 को मेरे पति ने जमीन की रजिस्ट्री की थी। 28 लाख में मामला तय हुआ था। 4 लाख रुपये नगदी मिला था। 3 लाख का चेक उसी दिन तथा 21 लाख चेक एक माह बाद दिया गया था।दोनों चेक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ,सिपाड़ा ,पटना का है। 21 सितम्बर को मिले चेक में भुगतान की तिथि एक माह बाद कि 25 अक्टूबर16 का दिया गया था।दोनों चेक जमीन रजिस्ट्री कराने वाले ने दिया था।दोनों चेक बाउंस हो गया।जब पैसे दिलवाने की बात की तो उसे परेशान और मारपीट किया गया वह कई बार पुलिस में भी गयी।लेकिन अभी तक कोई हल नही निकला। दोनों जमीन लिखवाने वाले के साथ मिलकर पैसा हजम करना चाहते है। यौन शोषण के संबंध में उसका कहना है कि हम सात बहन और एक भाई है। मनेर निवासी मेरे पिता स्वर्गीय चन्देश्वर गुप्ता उस समय बीमार रहते थे।

12 वर्षो के उम्र से ही वह अपने जीजा के घर काब गांव में रहती थी। 15 वर्ष की उम्र से ही वे शोषण करना शुरू कर दिये थे। 20 वर्ष में उसकी शादी हो गयी।उसका जीजा परिवार के साथ अभी राघोपुर में रहते है। गुलटेरा, बिहटा में रह रही निर्मला के पति रामकुमार ने भी साले और साढू पर धोखाघड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि उसके जीजा अरविंद कुमार ने 4 अक्टूबर 16 को अपनी साली और उसके पति राजकुमार पर 5 लाख रुपया अमानत में ख़यानत कर हजम कर लेने का मामला दर्ज कराया था। बिहटा थाना कांड संख्या 752/16 के अनुसार 5 अगस्त 13 को राघोपुर में 2 डी.जमीन खरीदने के लिये उन्होंने कर्ज दिया था।उन्होंने अपने खाते के माध्यम से 26 जुलाई 13 को 4 लाख 29 हजार रुपया ट्रांसफर कर तथा 2 लाख 70 हजार नगदी दिया था।निर्मला भी कुछ रुपया बाकी रह जाने की बात कहती है,लेकिन पांच लाख बकाया रहने की बात को नकारती है।पुलिस का कहना है कि।मामला न्यायालय में चल रहा है।यौन शोषण की शिकायत पुलिस में नही की गयी।वहीं निर्मला के सारे आरोपो को खारिज करते हुये उसके जीजा का कहना कि 5लाख रुपया पचाने के लिये उसपर तरह-तरह का झूठा इल्जाम लगाया जा रहा है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad