सीआरपीएफ ने शुरू की कल्याणकारी योजनाएं, लगाया आरओ प्लांट व बांटी सिलाई मशीनें | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 17 January 2018

सीआरपीएफ ने शुरू की कल्याणकारी योजनाएं, लगाया आरओ प्लांट व बांटी सिलाई मशीनें

नौजवानों को दिया जा रहा ड्राइविंग ट्रेनिंग ,क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
शिक्षित परिवार एवं बुनियादी विकास के लिए मुख्यधारा से जुड़े नक्सली – आईजी

पटना (अ सं)। शिक्षित व्यक्ति और इल्म (हुनर) प्राप्त व्यक्ति कभी भूखा नहीं रह सकता ।और मेहनत के बदौलत , अपने जीवन में लगातार तरक्की करता हैं । उक्त बातें सीआरपीएफ ,बिहार सेक्टर के आईजी एम एस भाटिया ने नक्सल प्रभावित जिले औरंगाबाद के मदनपुर एवं गया जिले के इमामगंज नें कई कल्याणकारी योजनाओं के उद्घाटन के दौरान कहीं ।आईजी एम एस भाटिया ने कहाँ की जो भी भटकाव में नक्सलियों का साथ दिये उनका भविष्य क्या हुआ । नक्सलियों ने इनके परिवार को साजिश के तहत शिक्षा से वंचित कर दिया ,आधुनिकता के दौर पीछडेपन बना दिया गया । नक्सली यह बताएंगे की बिना रोजगार एवं शिक्षा के कैसे क्रांति आएगी । नक्सली ,विकास के लिए मुख्यधारा से जुड़े और भविष्य को बेहतर बनाएं ।
आईजी एम एस भाटिया ने सीआरपीएफ की ओर से नक्सली क्षेत्रों में चलाया जा रहा जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत हेतु द्ध पेयजल लगाएं गये आरओ प्लांट का उद्घाटन किया । महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वालंबन के लिए सीआरपीएफ ने सिलाई मशीनें बांटा । नौजवानों को रोजगार के लिए सीआरपीएफ नक्सली क्षेत्रों में ड्राइविंग ट्रेनिंग चला रही हैं ।जिसमें सैकड़ों नौजवान प्रशिक्षित होंगे । इसके साथ ही नक्सली क्षेत्रों में सीआरपीएफ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया । इसका उद्घाटन सीआरपीएफ ,आईजी एम एस भाटिया ने किया । सीआरपीएफ द्वारा चलाए गये लोक कल्याणकारी योजनाओं की नक्सली क्षेत्रों में खूब चर्चाएं हो रही हैं । इलाके के समाजसेविओं ने सीआरपीएफ के लोक कल्याणकारी योजनाओं का सराहनीय कदम बताया हैं । उक्त अवसर पर उप महानिरीक्षक के सज्जनउद्दीन, कमांडेंट- करूणा राय, पीके सिंह ,159 बटालियन, एस के चौधरी 153 बटालियन मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad