शाहाबाद पिहानी मार्ग पर लग रही भारी जाम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 16 January 2018

शाहाबाद पिहानी मार्ग पर लग रही भारी जाम

 शाहाबाद।हरदोई 16जनवरी लोनी मिल में पहुंच रही गन्ना लदी ट्रालियों और ट्रकों के कारण पिहानी शाहाबाद मार्ग पर भीषण जाम लग रहा है लेकिन लाख परेशानियों के बाद भी मिल प्रशासन या पुलिस की ओर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा जिससे लगातार जाम की किल्लत बढ़ती जा रही है। इस समय लोनी स्थिति डीएससीएल द्वारा संचालित चीनी मिल में भारी मात्रा में गन्ने की आवक हो रही है।जिस कारण मिल गेट पर ही नहीं बल्कि पांच किलो मीटर दूर तक शाहाबाद और पिहानी की ओर भारी जाम लग रहा है जिससे वहां से गुजरने वाले वाहनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि इस मिल में  गन्ना लेकर जाने वाले ट्रक तो कतार में सही ढंग से खड़े होते हैं लेकिन ट्राली चालकों की मनमानी कतार लगती है। जिससे मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। जानकारी के अनुसार इस समय लोनी चीनी मिल अपनी सह चीनी मिल अजबा पुर के एरिया का गन्ना भी इसी मिल में ले रहा है। यही कारण है।कि यहां पर भारी मात्रा में ट्रक, ट्रालियां पहुंच रही हैं। जिससे पूरे मार्ग पर जाम उत्पन्न हो रहा है। कभी कभी तो पूरी पूरी रात मिल से शाहाबाद बस स्टैण्ड तक जाम लग जाता है।  इस मार्ग से गुजरने वाले अन्य वाहन स्वामियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परन्तु लाख शिकायतों के बाद मिल प्रशासन या पुलिस की ओर से जाम के लिये कोई भी पुख्ता इन्तजाम नहीं किया गया है। हलांकि मिल के प्रशासनिक अधिकारी तो यही कह रहे हैं कि मिल की ओर से  गार्डो की व्यवस्था की गई है और पुलिस भी सहयोग कर रही है । बाबजूद इसके जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है। इस मार्ग पर रहने वाले ग्रामीणों को अपने मरीजों को शहर तक ले जाने में काफी दिक्कतें होती है। ग्रामीणों ने एसडीएम सहित तमाम आलाअधिकारियों से मार्ग
 पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad