मीटर के नाम पर वसूली करने वाले तीन दबोचे गये | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 16 January 2018

मीटर के नाम पर वसूली करने वाले तीन दबोचे गये

शाहाबाद।हरदोई16जनवरी बीपीएल कनेक्शन धारकों से मीटर लगाने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले ठेकेदार सहित तीन लोगों को बिजली विभाग के अवरअभियन्ता ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीडित उपभोक्ता ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई के लिये पुलिस को तहरीर दी है। अवर अभियन्ता किसन पाल के अनुसार ग्राम बाबरपुर भरखनी में पिछले कई दिनों से बीपीएल कनेक्शन धारकों से मीटर लगाने के नाम पर अवैध वसूली करने की खबरें विभागीय अधिकारियों को मिल रही थी। जानकारी के अनुसार ग्राम के विनीत पुत्र शिवराम के यहां मीटर लगाने के नाम पर ठेकेदार शिवम त्रिवेदी एवं उसके कर्मचारी रानू सिंह एवं राजीव सर्व निवासी ग्राम सकरा बावन हरदोई द्वारा 200 रूपये अवैध रूप से वसूले गये।जब कि नियमतः बीपीएल कार्ड धारकों को निशुल्क कनेक्शन सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया। सोमवार को सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जेई किशनपाल ने तीनों को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित विनोद ने प्रधानपति नन्हे मिश्रा के साथ पहुंच कर थाने में तीनों के विरूद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। अवर अभियन्ता श्री पाल ने बताया है कि सरकार इस योजना के पात्र लोगों को निशुल्क कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिये कैम्प लगाकर लोगों को कनेक्शन लेने के लिये प्रेरित कर रही है जब कि ठेकेदार और उनके कारिन्दों द्वारा उपभोक्ताओं से वसूली कर विभाग को बदनाम किया जा रहा है। उन्होने सभी बीपीएल उपभोक्ताओं से अपील की है कि मीटर या कनेक्शन के नाम पर कोई भी कर्मचारी उनसे अवैध रूप पैसे की मांग करे तो उन्हें तत्काल सूचित करे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad