एक साल से जलभराव का दंश झेल रहे मोहल्ले वासियों का आक्रोश धरने में हुआ तब्दील | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 16 January 2018

एक साल से जलभराव का दंश झेल रहे मोहल्ले वासियों का आक्रोश धरने में हुआ तब्दील

कछौना।हरदोई16जनवरी नगर पंचायत कछौना पतसेनी के वार्ड नंबर 8 में जलभराव को लेकर बड़ी संख्या में मोहल्ले की महिलायें व पुरूष रविवार को धरने पर बैठ गए।बतातें चलें कि नगर पंचायत कछौना पतसेनी के रेलवेगंज पूर्वी वार्ड नंबर आठ में विगत सात-आठ महीनों से सम्पर्क मार्ग पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है l जिसके ऩिवारण के लिए मोहल्ले वासी नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि,अधिशासी अधिकारी से लेकर जिला प्रशासन तक को कई बार लिखित रूप से अवगत करा चुके हैं,लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया l जलनिकासी के रास्ते बन्द हो जाने व पानी सप्लाई की पाइप लाइन में लीकेज से उत्पन्न जलभराव की समस्या ने पिछले कुछ महीनों से विकाराल रूप ले लिया था l आवागमन में तो परेशानी थी ही साथ ही जलभराव में कूड़ा- करकट के सड़ने गलने से मोहल्ले का वातावरण दूषित हो गया था l संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा मँडराने लगा था, मोहल्ले की समस्या के प्रति नगर पंचायत प्रशासन की उदासीनता से मोहल्ले वासियों में व्याप्त रोष ने रविवार को आक्रोश का रूप ले लिया और बड़ी संख्या में मोहल्ले के पुरूष, महिलायें और बच्चे गन्दे जलभराव के बीच धरने पर बैठ गए।धरने पर बैठे कमलेश कुमार दीक्षित, विनय शुक्ला,डा.मनीष शुक्ला,अरूण कुमार।प्रधान,संजय गुप्ता,शशि भूषण बाजपेई,अशोक कुमार पाण्डे,व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष धीरज गुप्ता,एबीवीपी के जिला सह-संयोजक सत्यम मिश्रा,शिवम गुप्ता,अजय शुक्ला,अमन गुप्ता,हिन्दू युवा वाहिनी के सूरज पाण्डे,विश्वनाथ शुक्ला,ब्रजेश कुमार,रतन कश्यप,रितिक,राठौर,विद्या देवी,सरिता बाजपेई,राधा कश्यप,मीना राठौर,नन्ही दीक्षित,ममता शुक्ला,सुचि प्रधान,मुन्नी पाण्डेय व अन्य ने बताया कि जब तक किसी सक्षम अधिकारी द्वारा मोहल्ले वासियों को लिखित आश्वासन पत्र नहीं दिया जायेगा धरना तब तक समाप्त नहीं होगा lमोहल्ले वासियों द्वारा किये गए इस धरना प्रदर्शन से पूरा नगर पंचायत प्रशासन हिल गया।धरने के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष के कई प्रतिनिधि आकर समस्या के निवारण के लिए मोहल्ले वासियों को मौखिक आश्वासन देते रहे पर मोहल्ले वासी अडिग रहे।आखिरकार अन्त में अधिशासी अधिकारी से लिखित आश्वासन पत्र मेल पर मँगाकर धरना समाप्त कराया गया।आश्वासन पत्र में अधिशासी अधिकारी ने समस्या निवारण के लिए एक माह दस दिन का समय माँगा है lमोहल्ले वासियों ने बताया कि यदि दिए गए समय में जलभराव की समस्या का निवारण नहीं हुआ तो नगर पंचायत का घेराव करके प्रदर्शन किया जायेगा lनगर पंचायत द्वारा जहाँ  स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हैं ,वहीं  एक साल से बरकरार व विकराल रूप ले चुकी जलभराव की इस समस्या ने नगर पंचायत कछौना पतसेनी पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है lइतनी बड़ी गम्भीर समस्या ने नगर में स्वच्छता सर्वेक्षण की पोल खोल कर रख दी है l

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad