राजस्व भूमि पर कब्जा करने वालों पर एंटी भूमाफिया के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये – पुलकित खरे | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 16 January 2018

राजस्व भूमि पर कब्जा करने वालों पर एंटी भूमाफिया के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये – पुलकित खरे

निरीक्षण आख्या फोटो सहित अपलोड करायी जायेगी- जिलाधिकारी
सम्पूर्ण समाधान दिवस शाहाबाद की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उपस्थित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जीआरएस,संपूर्ण समाधान व थाना दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण हर-हाल में निर्धारित समय में अवश्य कर दें और जिस अधिकारी द्वारा समयसीमा के अन्दर शिकायत का निस्तारण नही किया जायेगा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी
जिलाधिकारी ने कहा कि कलेक्ट्रेट में निरीक्षण सेल की स्थापना कर दी गयी है जिसके तहत समस्त अधिकारियों को अपने विभाग आदि से सम्बन्धित कार्यो का प्रति सप्ताह तीन निरीक्षण किये जायेगें और निरीक्षण आख्या फोटो सहित निरीक्षण सेल पर अपलोड करायी जायेगी । उन्होने कहा कि किये गये निरीक्षणों की उनके द्वारा प्रति शनिवार को समीक्षा की जायेगी और जो भी अधिकारी तीन निरीक्षण नही करेगें और निरीक्षण आख्या नहीं अपलोड करायेगें उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। समाधान दिवस में श्री खरे ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांव में किसी भी पट्टा धारक एवं राजस्व व किसी विभाग की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों पर एंटी भूमाफिया अपराध के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराकर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायें । शाहाबाद नगर क्षेत्र में फर्जी राशन कार्डो की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद शाहाबाद को निर्देश दिये कि नगर में कैम्प लगाकर राशन कार्डो का सत्यापन किया जाये और फर्जी राशन कार्डो को निरस्त करने के साथ पात्र लोगो के राशन कार्ड बनवायें जाये ।ग्राम परेली, सकरैली, उमरैली, बरी, रैगंवा, बैजूपर, पिपरी, धनूनगला, रेभामुरादपुर, व ख्वाजगीपुर से भूमि संबंधी प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की दस टीमों को दस वाहनों को पीड़ितों के साथ गांवों के लिए हरी झड़ी दिखाकर जिलाधिकारी ने रवाना किया। आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में शाहाबाद की मा0 विधायक रजनी तिवारी ने भी भाग लिया तथा अधिकारियों से लोगो की समस्याओं को समय से निस्तारित करने को कहा । समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पी0एन0 चतुर्वेदी, अपर जिलाधिकारी डा0 विपिन कुमार मिश्र,उप जिलाधिकारी शाहाबाद दिग्यिविजय प्रताप सिंह, डीएफओ,जिला विकास अधिकारी सहित अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, सीडीपीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष व लेखपाल आदि मौजूद रहें ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad