शाहाबाद।हरदोई 19 फरवरी सीतापुर बिजलेंस टीम ने देर शाम तक नगर के कई मोहल्लों में छापामारी कर 18 लोगों को बिजली चोरी करते हुये रंगे हाथों पकड़ा जिनके खिलाफ शाहाबाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बिजली चोरों के खिलाफ हुई इस कार्रवाई के बाद हडकम्प की स्थिति है। शाहाबाद नगर क्षेत्र में रविवार को देर शाम तक सीतापुर बिजलेंस टीम ने शाहाबाद अवर अभियन्ता किशन पाल के साथ मोहल्ला चैक से छापा मार कार्रवाई प्रारम्भ की वैसे ही बिजली चोरों में हडकम्प मच गया। आनन फानन में बिजली चोरों ने कटिया उतारना शुरू कर दिया। बाबजूद इसके टीम ने 18 लोगों को बिजली चोरी करते हुये रंगे हाथों पकड़ लिया। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में देवीदयाल पुत्र रामसहाय चैक, रजनी गुप्ता पत्नी सुभाष निवासी सरदारगंज, रामदयाल पुत्र होरीलाल सरदारगंज, प्रमोद कुमार गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र कुमार गुप्ता बाजार शंभा, सुरेन्द्र कुमार पुत्र प्रभूदयाल बाजार शंभा, अब्दुल वहीद बुधबाजार, अजमउल्ला पुत्र निजामुद्दीन गिगियानी, सलीम अन्सारी पुत्र आमिर उल्ला गिगियानी, करूणाशंकर मिश्रा पुत्र रामसहाय मिश्रा गिगियानी, आदित्य कुमार पुत्र तुलाराम बाजार शंभा, राजेश कुमार मिश्रा पुत्र रामसरन चैक, रामसरन मोहल्ला चैक, राधेश्याम गुप्ता चैक, अहसान खां पुत्र मोहम्मद खां गिगियानी, राजीव वर्मा पुत्र शिवरतन वर्मा चैक, सुमन सिंह पुत्र आशीष वर्मा चैक, रामदयाल पांडे बाजार शंभा एवं हर्ष पांडे बाजार शंभा को बिजली चोरी करते हुये बताया गया है। विभाग की इस कार्रवाई के बाद बिजली चोरों में हडकम्प की स्थिति है।
Post Top Ad
Monday, 19 February 2018
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment