बलिया: BJP सांसद का कम्प्यूटर थाने में ‘कैद’, जाने पूरा मामला | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 21 February 2018

बलिया: BJP सांसद का कम्प्यूटर थाने में ‘कैद’, जाने पूरा मामला

दुबहर, बलिया। सांसद आदर्श गांव ओझबलिया में पिछले वर्ष पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को पढ़ने के लिए बलिया संसदीय क्षेत्र के सांसद भरत सिंह ने पांच सेट कंप्यूटर प्रदान किया था। कंप्यूटर प्राप्त करने के बाद विद्यालय के बच्चों में उत्साह और उमंग था कि कंप्यूटर आदि का ज्ञान आसानी से उपलब्ध हो जाएगा, लेकिन दुर्भाग्य रहा कि यह कंप्यूटर एक सप्ताह बाद 16 जुलाई की रात विद्यालय की पीछे जंगले को तोड़कर चोरों ने चुरा लिया। जिसकी सूचना अगले दिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने संबंधित थाने में दर्ज कराई। सांसद आदर्श गांव के कंप्यूटर चोरी होने की सूचना पर हरकत में आई दुबहर पुलिस ने हल्दी पुलिस की मदद से हल्दी थाना क्षेत्र के अगरौली गांव में पांचों कंप्यूटर बरामद तो कर लिए, लेकिन आज तक वह कंप्यूटर दुबहर थाने के मालखाने की शोभा बढ़ा रहा है। इससे सांसद आदर्श गांव में कंप्यूटर देने की सांसद की मंशा तो पूरी हो गई, लेकिन बरामद होने के बाद भी कंप्यूटर विद्यालय को किस कारण उपलब्ध नहीं हो पा रहा है? यह कोई बताने को तैयार नहीं है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad