लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) का आरोप है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा इन्वेस्टर समिट के नाम पर उद्योगपतियों से चुनावी फंडिंग कर रही है और समिट के प्रचार में जनता के टैक्स के अरबों रुपये बबार्द कर दिया है।
आप नेता गौरव माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार इन्वेस्टर समिट के नाम पर हवा हवाई दावे कर रही हैं इन्वेस्टर समिट के प्रचार में शहर की हर होर्डिंग हर सड़क पटी पड़ी है। वी.वी.आई.पी. मूवमेंट के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है, शहर में आटो, टेम्पो बंद किये जा रहे हैं जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखकर इन्वेस्टर समिट में 4 लाख करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट के हवा हवाई दावे कर रही है। जबकि हकीक़त ये है कि ये दावे सिर्फ ओ.एम.यू. साइन होने तक सीमित रहते हैं जैसा की हमने पूर्व की सरकारों में भी देखा हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रदेश का विकास हो न हो लेकिन इन आयोजनों में जिस तरह से पानी की तरह पैसा बहाया जाता है उससे सत्तारूढ़ दल के नेताओं का विकास जरुर हो जाता हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को 4 लाख करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट के दावे के साथ प्रदेश की जनता को यह भी बताना चाहिए कि यह इन्वेस्टमेंट किन-किन मदों में हुआ और किसके द्वारा किया गया और साइन किये गए ओ.एम.यू. पर कितने दिन में निवेश होगा।
गौरव ने कहा कि जी.एस.टी. और नोटबंदी व भाजपा के कुशासन की वजह से जो छोटे, मंझोले उद्योग बंदी की कगार पर पहुँच गए हैं योगी सरकार को उन्हें बढ़ावा देने के लिए कोई ठोस कदम उठाने चाहिए न कि इन्वेस्टर समिट के नाम पर करोड़ों रुपये बर्बाद करने चाहिए।
No comments:
Post a Comment