भुवनेश्वर। नवविवाहित जोड़े को 21 फरवरी को शादी के रिसेप्शन में किसी अनजान शख्स ने ये तोहफा दिया था। घर पर जैसे ही इस तोहफे को खोला उसमें धमाका हो गया। ओडिशा के बोलांगीर में शुक्रवार को शादी में मिले एक तोहफे को खोलते समय विस्फोट हो गया। इसमें नवविवाहित युवक और उसकी दादी की मौत हो गई। युवक की पत्नी जख्मी हो गई।
बरसाना में आज लट्ठमार होली खेलेंगे योगी, फूलों से बने इतने हजार लीटर रंग का इस्तेमाल…
पाटनगढ़ के पुलिस अफसर सेसादेब बारीहा के मुताबिक परिवार को किसी ने गिफ्ट की पैकिंग में बम दे दिया था। 18 फरवरी को पाटनगढ़ में रहने वाले सौम्य शेखऱ साहू की शादी बौध जिले की रीमा साहू से हुई थी। नवविवाहित जोड़े को उनके रिसेप्शन में किसी अनजान शख्स ने गिफ्ट दिया। सौम्य ने तोहफे को घर ले जाकर दादी के कमरे में खोला तो उसमें धमाका हो गया।
जिस वक्त हादसा हुआ उस दौरान सौम्य के पिता बेटी के पास दिल्ली गए हुए थे। सौम्य की मां भी उस वक्त घर पर नहीं थीं। वे कॉलेज में प्रिंसिपल हैं।
MP में बाईपोल: विधानसभा सीटों पर डाले जा रहे वोट, 10 बजे तक 16% मतदान
धमाका होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी। सौम्य उसकी दादी और पत्नी रीमा को जख्मी हालत में पाटनगढ़ सब-डिविजनल अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान ही दादी की मौत हो गई। हालत गंभीर होने पर सौम्य को दूसरे अस्पताल रैफर किया गया लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गई। रीमा की हालत गंभीर है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment