अलीगढ़। नरौरा स्थित पवित्र गंगा घाट पर हाथों में झाड़ू व डस्टविन लेकर सफाई करते हुए इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ के छात्र-छात्राओं ने “ स्वच्छ गंगा-स्वच्छ भारत ” का सार्थक संदेश दिया। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत साइंस क्लब के तत्वावधान में आयोजित “ गंगा स्वच्छता एवं जन जागरूकता ” अभियान के लिए गंगा घाट पर स्वच्छता का संदेश देने के लिए 45 छात्र-छात्राओं के समूह को प्राचार्य शंभू के.एन.सिंह रावत ने झंडी दिखाकर रवाना किया। क्लब संयोजक जितेंद्र तिवारी के निर्देशन में गंगा घाट व गंगा को स्वच्छ रखने के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई। घाट पर आए स्नानार्थियों व विक्रेतागणों को गंगा को स्वच्छ रखने की अपील की व सभी को शपथ दिलाई गई कि हर वर्ष 100 घंटे यानि हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छ के संकल्प को चरितार्थ करेंगे। परिवार, मुहल्ले, गांव, शहर, कार्यस्थल पर सफाई रखेंगे। गली-गली, गांव-गांव स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करेंगे और 100 व्यक्तियों से भी कराऐंगे। गंगा घाट की सड़क व घाट को झाडू लगाकर साफ किया और कचरे को उठाकर डस्टविन में एकत्र किया। सलोनी, पूर्णिमा, श्रष्टि, मयंक, पूर्वा, अनुप्रिया, ईरम नईम, वर्षा, विशाल, हर्षिता, पुवेंद्र ने जन जागरण के लिए नुक्कड नाटक प्रस्तुत कर गंगा को साफ रखने का संदेश दिया, जिसकी गंगा स्नानार्थियों व स्थानीय निवासियों ने सराहना की। इस दौरान प्रो गिरराज सिंह, डाॅ अख्तर अली, आकांक्षा सिंह उपस्थित थे।
Post Top Ad
Thursday 22 February 2018
पहल…“ गंगा स्वच्छता एवं जन जागरूकता अभियान ” में की गंगा घाट की सफाई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment