राशन घोटाले का मास्टरमाइंड खिंच-खिंच पांडे आखिर कहां’सी बी आई जाँच में भी रहा है आरोपी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 23 February 2018

राशन घोटाले का मास्टरमाइंड खिंच-खिंच पांडे आखिर कहां’सी बी आई जाँच में भी रहा है आरोपी

प्रदीप गुप्ता के काले साम्राज्य का प्रबंधन कर्ता?
पहले भी खाद्यान्न घोटाले में आरोपी रहा?
मिल में बरामद रिवाल्वर आखिर किसकी?
अरविन्द तिवारी
हरदोई-23फरवरी  पिछले दिनों पशुपतिनाथ फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के मिल पर पकड़े गए 5000 कुंतल सरकारी खाद्यान्न चावल के घोटाले में तथा अब तक का चले आ रहे घोटाले का मास्टरमाइंड आखिर कौन रहा और मिल में बरामद हुई रिवाल्वर का लाइसेंस दार खिच खिच पांडे का तो नहीं, हां जी राशन कालाबाजारी के घोटाले का मास्टरमाइंड श्री प्रकाश पांडे उर्फ खिंच खिंच पांडे पुत्र श्री रामपाल निवासी कानपुर नगर के उत्तरी पुरवा थाना बिल्हौर का निवासी है, जो जनपद हरदोई में बिलग्राम और माधौगंज का गोदाम प्रभारी भी रह चुका है। यही नहीं, सन 88, 89 में लखीमपुर में गोदाम प्रभारी था। और खाद्यान्न घोटाले में लिप्त था सी बी आई जाँच में भी बना था आरोपी ।निलंबित भी हुआ और बाद में आरोपी भी बनाए गए।  बहाल हुए, सन 2009 से 12 के बीच बिलग्राम व माधौगंज में गोदाम प्रभारी रहे हैं। उस दौरान भी घोटाले  की शिकायत  भी की गई पर अच्छी सेटिंग और गेटिंग के चलते बाल बांका भी नहीं हुआ ।रिटायर होने के बाद वह शैलेंद्र गुप्ता की मिल पशुपतिनाथ फूड एंड प्रोडक्ट लिमिटेड में प्रबंधन कार्य देख रहा था। आपूर्ति विभाग के बाबू से सेटिंग और गेटिंग के चलते सरकारी राशन के वारे-न्यारे करने का खेल खिंच-खिंच पांडे से बेहतर कौन जान सकता था ? विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि पुलिस द्वारा मिल में छापे के दौरान श्री प्रकाश पांडे कार्यवश कानपुर गया हुआ था पर रिवाल्वर मिल में ही रखा रह गया ,जो उसके मिल में प्रतिष्ठापित होने की पुष्टि करता है। विवेचना अधिकारी को चाहिए कि श्री प्रकाश पांडे के विगत कार्यकारी इतिहास को खंगालना चाहिए, जिससे इस सिंडिकेट का और भी खुलासा बेहतर ढंग से हो सकता है ।बहरहाल पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र की निष्पक्ष कार्य शैली के चलते संलिप्त अपराधियों को बच पाना मुश्किल ही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad