हरदोई- 18 फरवरी योगीराज में मंत्री की धौंस देकर अफसरों को दी जा रहीधमकियाँ योगी सरकार भले ही सूबे में अपराधियों पर कड़ाई से अंकुश लगाने में जुटी हो लेकिन योगीराज में मनमाना काम न करने पर अब अफसरों को मारने की धमकियां दी जा रही हैं ताजा मामला हरदोई से है जहां राशन की दुकान के आवंटन के लिए एक मंत्री का नाम लेकर जिला पूर्ति अधिकारी को फोन पर धमकी दी गयी।जिला पूर्ति अधिकारी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार को सी यू जी नंबर पर धमकी भरा फोन आया था।जिलापूर्ति अधिकारी के मुताबिक गाजियाबाद के एक मंत्री का नाम लेकर एक व्यक्ति ने फोन किया था और फोन पर एक निलंबित दुकान को बहाल करने लिए दबाव बनाया गया लेकिन जब उन्होंने मना कर दिया तो फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें देख लेने की और बांधकर मारने की धमकी दी घबराये जिलापूर्ति अधिकारी ने इस पूरे मामले की पुलिस से लिखित शिकायत की है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक़ किसी अंकित सिंह नामक व्यक्ति ने जिला पूर्ति अधिकारी को फोन किया था जो अपने आप को बताता है की वह मंत्री जी के यहाँ से बोल रहा है गलत तरीके से दबाब बनाया जा रहा था तहरीर दी गयी है मुकदमा दर्ज़ कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment