होली के मद्देनजर शांति व सौहार्द्र कायम करने को कोतवाली कछौना में हुआ बैठक का आयोजन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 23 February 2018

होली के मद्देनजर शांति व सौहार्द्र कायम करने को कोतवाली कछौना में हुआ बैठक का आयोजन

कछौन- हरदोई23 फरवरी होली पर्व के मद्देनजर शांति व सौहार्द्र कायम करने को लेकर कोतवाली कछौना में क्षेत्राधिकारी बघौली की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्राधिकारी बघौली ने सभी को आपसी सौहार्द व प्रेम भाव से होली मनाने की अपील की
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भाजपा ब्रह्म कुमार सिंह ने नगर पंचायत कछौना पतसेनी की पूर्वी मोहल्ला में होलिका दहन के स्थान पर अस्थाई अतिक्रमण की बात रखी ग्राम प्रधान सत्यपाल सिंह ने क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब की समस्या रखी जिसको लेकर मारपीट लड़ाई झगड़ा की घटनाओं में इजाफा होता है जिस पर क्षेत्राधिकारी अखिलेश राजन ने प्रभारी निरीक्षक को अभियान चलाकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया युवा नेता मुकेश कुमार सिंह उर्फ गोलू ने बैंकों में प्राइवेट कर्मियों की संदिग्ध भूमिका का मामला उठाया इनकी मिलीभगत से टप्पेबाजी की घटनाओं में इजाफा है भाजपा मंडल महामंत्री नवीन पटेल ने कस्बे में बड़े पैमाने पर नाबालिग बच्चों द्वारा ई रिक्शा चलाने की समस्या उठाई जिसमें दुर्घटनाएं वह जाम की स्थिति बनी रहती है क्षेत्राधिकारी बघौली ने बताया त्योहारों से आपसी भाईचारा बढ़ता है जिसके भाईचारा का वातावरण स्थापित होता है इस अवसर पर हमें प्रत्येक वर्ग को अपनी खुशियों में शामिल करना चाहिए पुलिस सदैव आपके साथ हैं किसी तरह की कोई घटना हो उसे तत्काल अवगत कराएं अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर ग्राम प्रधान कृष्णकांत सिंह उर्फ़ गुड्डू, सत्यपाल सिंह ,राजा सिंह, अमजद गाजी ,निर्भय राजवंशी, ग्राम प्रधान राजकुमार गाजू ,सतनू मियां ,सद्दीक, सभासद अभय प्रताप सिंह, रंजीत राव गौतम ,मेराज मंसूरी, प्रदीप गुप्ता कुर्बान, व गणमान्य नागरिक आशीष गुप्ता ,अरुण गुप्ता ,पप्पू शुक्ला, मुन्ने त्रिपाठी, वह पुलिस विभाग के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र मोहन सरोज, उप निरीक्षक राकेश चंद आनंद, जयसिंह ,सहित समस्त स्टाफ मौजूद था

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad