लखनऊ। समाजवादी पार्टी का कहना है कि भाजपा सरकार ‘इन्वेस्टर्स समिट’ के बहाने लोकसभा की रणनीति तैयार की है, जिसके सहारे भाजपा युवाआें को एक बार फिर नौकरियों का सब्जबाग दिखा भ्रमित कर सके।
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने कहा कि बड़ी शानशौकत के साथ भाजपा ने राजधानी लखनऊ में निवेशकों का जो ‘इन्वेस्टर्स समिट’ मेला आयोजित किया उसमें निवेशकों की तरफ से वादें तो बड़े-बड़े किए गए लेकिन उसमें कितने जमींनी हकीकत में उतरेंगे और कितने दाखिलदफ्तर हो जाएंगें कहना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रदेश की जनता और विशेषकर नौजवानों को सब्जबाग दिखाने के पीछे लोकसभा चुनाव पूर्व की रणनीति बनाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस ‘इन्वेस्टर्स समिट’ के बहाने योगी सरकार ने जनता के करोड़ों रूपए विज्ञापन और शहर की साफ सफाई तथा सुरक्षा व्यवस्था पर खर्च कर वाहवाही लूटने की कोशिश की है। वहीं अब भाजपा का मातृ संगठन आरएसएस वाराणसी में अपने प्रदर्शन के बाद मेरठ में तीन लाख से ज्यादा स्वयंसेवकों को जुटाकर अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह शक्ति प्रदर्शन 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले ध्रुवीकरण की नई साजिश है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आश्चर्य है कि चार साल कि चुप्पी के बाद अचानक इतनी तेजी कहां से आ गई?
No comments:
Post a Comment