कछौना-बालामऊ, हरदोई -शुक्रवार (दिनांक 16/02/18) को रेलवे सुरक्षा बल(आरपीएफ) बालामऊ(जक्शन)* में नियुक्त कास्टेबल खूब सिंह व कास्टेबल अनिल वर्मा को अपने कार्यावधि के निरीक्षण के दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक बच्चा जिसकी उम्र करीब चार-पांच वर्ष थी घबराई हुई अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया। जिसे उन्होंने अपने संरक्षण में लेकर उससे नाम/पता आदि की पूछताछ की मगर बच्चे के द्वारा कोई भी स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं मिल सकी। तत्पश्चात प्रभारी निरीक्षक एवं आरपीएफ टीम ने स्टेशन स्टाफ व यात्रियों से भी बच्चे के बारे में पूछताछ की मगर किसी ने भी बच्चे के बारे में जानकारी पर अपनी असमर्थता जाहिर करते हुए पहचान करने से इंकार कर दिया। तब प्रभारी निरीक्षक के निर्देशानुसार आरपीएफ टीम ने बच्चे की पहचान स्टेशन के समीपवर्ती स्थानों, रेलवे गंज बालामऊ एवं कछौना में कराई। तब एक महिला ने टीम को बताया कि यह लड़का कछौना के ही निवासी बबलू पेंटर का है जिसकी दुकान बालामऊ चौराहे के पास स्थित है। तत्पश्चात प्रभारी निरीक्षक ने बच्चे के पिता बबलू को बुलाकर बच्चे(जिसका नाम अयान था) को उनके सुपुर्द कर दिया। बच्चे के माता पिता व परिजनों ने आरपीएफ प्रभारी एवं उनकी टीम को उनके इस सराहनीय कार्य की भूरि भूरि प्रसंसा करते हुए ढेरों मुबारकबाद दी। सुपुर्दगी के समय आरपीएफ बालामऊ(जक्शन) प्रभारी निरीक्षक *आर.जी.सिंह,* क्लर्क *अरविंद कुमार यादव,* व कॉस्टेबल *खूब सिंह,* कॉस्टेबल *अनिल वर्मा,* *विवेक सिंह* एवं आरपीएफ टीम की उपस्थिति रही।
Post Top Ad
Saturday, 17 February 2018
Home
tarunmitra
आरपीएफ बालामऊ का सराहनीय कार्य, स्टेशन पर मिले लावारिस बच्चे को परिजनों के किया सुपुर्द
आरपीएफ बालामऊ का सराहनीय कार्य, स्टेशन पर मिले लावारिस बच्चे को परिजनों के किया सुपुर्द
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment