बिलग्राम-इबिल्को ने 30 बच्चों को कृतिम अंग वितरण कर बच्चों के चेहरों पर लौटाई मुस्कान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 17 February 2018

बिलग्राम-इबिल्को ने 30 बच्चों को कृतिम अंग वितरण कर बच्चों के चेहरों पर लौटाई मुस्कान

बिलग्राम-हरदोई 17 फरवरी प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर स्थिति बीआरसी कार्यालय ऊपरकोट पर बीते दिन सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम कानपुर के द्वारा 6 से 14 आयुवर्ग के बच्चों के परीक्षण के बाद इबिल्को ने 51 बच्चों को विभिन्न प्रकार के उनकी जरूरत के अनुसार कृतिमअंग वितरण किये।उक्त वितरण शिविर में एडिल्को प्रतिनिधि ए के सक्सेना व जिला समन्वयक समेकित शिक्षा आशा वर्मा व शकील अहमद प्रमुखता से योगदान करते नजर आए।कैम्प में कुल 33श्रवण यंत्र,एमआर किट 2,रोलेवर 2 सीपी चेयर 2,बैसाखी 4, व्हीलचेयर 2 ट्राई साइकिल 6 सहित कुल 51 उपकरण वितरित किए गए।जहाँ पर बच्चों के चेहरों पर उनकी जरूरत के अनुसार उपकरण मिलते ही ख़ुशी व्यक्त करते हुए दिखे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad