हरदोई -कछौना17 फरवरी बालामऊ में शनिवार को बालामऊ जंक्शन से आरपीएफ व जीआरपी टीम ने संयुक्त रुप से मिलकर स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों का स्टेशन परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में दोनों टीमों ने स्टेशन से गुजरने वाली राजरानी एक्सप्रेस, हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस, किसान एक्सप्रेस,आदि ट्रेनों में अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की राजरानी एक्सप्रेस में लगेज यान में यात्रा कर रहे 4 लोगों को जिनके नाम धर्मेंद्र कुमार, शशिकांत, सुदामा, नरेश आदि को अपनी अभिरक्षा में लेकर रेलवे अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई की । स्टेशन परिसर पर यात्रा कर रहे यात्रियों को सामान की भी तलाशी लेकर सुरक्षा व्यवस्था के प्रति अपनी जवाबदेही सुनिश्चित की। अभियान के बाबत आरपीएफ निरीक्षक आरजी सिंह ने बताया की रेलवे स्टेशन परिसर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
Post Top Ad
Saturday, 17 February 2018
आरपीएफ व जीआरपी ने मिलकर चलाया सघन चेकिंग अभियान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment