कुछ माह पूर्व इसी डेरी में मिला था जहरीला दूध
अधिकारियों की सांठगांठ से डेरी संचालक के हौसले बुलंद
सण्डीला – हरदोई 23 फरवरी नगर में एक बार फिर प्रशासन ने जहरीले दूध के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ किया है यहां संडीला इंडस्ट्रियल एरिया में खाद्य सुरक्षा की टीम ने रात के अंधेरे में छापामारी करते हुए एक दूध डेरी पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित केमिकल और नकली दूध बनाने वाली सामग्री बरामद की थी एफएसडीए के अधिकारियों को मौके पर भारी मात्रा में यूरिया रिफाइंड तेल और कई तरह के केमिकल मिले थे जिनकी मदद से नकली दूध बनाया जाता है और यह दूध सेहत के लिए बेहद हानिकारक होता है पुलिस बल के साथ डेरी पर छापामारी करने पहुंचे अधिकारियों ने मौके पर मौजूद सभी रसायनों की सैंपलिंग कर ली है और डेयरी में मौजूद 27000 लीटर दूध को सीज कर दिया था अधिकारियों के मुताबिक कुछ महीनों पहले भी इसी डेअरी पर भारी मात्रा में नकली दूध बरामद किया गया था हरदोई के संडीला इंडस्ट्रियल एरिया में लगभग आधा दर्जन डेअरी संचालित हैं जो राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में दूध की सप्लाई करती हैं और इनमें से कई डेरी पर नकली दूध के सप्लाई के मामले चल रहे हैं परन्तु डेरी संचालको के हौसले दिन पर दिन बढ़ते नजर आ रहे है किसी भी अधिकारी का दबाव नही है इससे पूर्व भी एस डी एम आशीष सिंह ने कई डेरी पर छापे मारी कर नकली दूध को पकड़ा था ।
No comments:
Post a Comment