पिहानी।हरदोई 23 फरवरी कस्बे में कन्याओं के लिए संचालित एक मात्र शिक्षण संस्थान राजकीय कन्या इण्टर कालेज पिहानी में व्याप्त अनियमितताओं और कालेज परिसर में बिगड़ी सौन्दर्यीकरण व्यवस्था पर नवागंतुक प्रधानाचार्य शतीश यादव ने जो ठोस कदम उठाए हैं उसके मद्देनजर कल तरुणमित्र में प्रसारित हुई खबर के बाद आज पिहानी नगर पालिका प्रशासक ईओ पीएन दीक्षित ने बालिका इण्टर कालेज के सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देने में सहयोग किया है।आज नगर पालिका परिषद पिहानी प्रशासक ईओ प्रदीप नारायण दीक्षित के आदेशानुसार राजकीय बालिका विद्यालय परिसर के मैदान में लगे कूड़े कचरे और उगे हुए खर पतवार का सफाया कराने के लिए बुल्डोजर चलवाया गया है।कालेज परिसर मैदान में खड़ी खरपतवार के बीच गहरे गहरे गड्ढों को भी मिट्टी से भरवाया जा रहा है।इसी तरह शासन-प्रशासन व सत्ता के गलियारे से जागरुक होकर विद्यालय की सुधि ली जाती रही तो वो दिन दूर नहीं जब यह शिक्षा का मंदिर शिक्षा के स्तर पर उच्च गुणवत्ता एवं बेहतर सुविधाओं के लिए प्रख्यात होगा और साथ साथ अपनी अनोखी,सुंदर और सुसज्जित काया के लिए जाना पहचाना जाएगा।
Post Top Ad
Friday, 23 February 2018
पिहानी-राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में फैली अव्यवस्था पर चला पालिका प्रशासक का बुल्डोजर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment