मथुरा। अयोध्या में दीपावाली मथुरा में होली मानाने के बाद ईद कहां मनाने को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर सीएम ने कहा मैं एक हिंदू हूं और हर एक को अपनी अपनी आस्था को व्यक्त करने का अधिकार है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मथुरा में कृष्णजन्म भूमि के दर्शन किए। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी पहली बार श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर पहुंचे थे। करीब 30 मिनट तक यहां रहने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आस्था के साथ-साथ पर्यटन की नजर से भी ये महत्वपूर्ण स्थल हो सकता है। योगी शनिवार को बरसाना की लट्ठमार होली में भी हिस्सा लेंगे।
मोदी सूरत पहुंचे, जयललिता की जयंती पर चेन्नई में अम्मा टू व्हीलर स्कीम भी करेंगे लॉन्च…
योगी ने कहा कि बीते 11 महीनों में यूपी में किसी को न तो ईद और न ही क्रिसमस मनाने से रोका गया है। सभी लोग अपनी धार्मिक आस्था व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र है। धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार भारत के अंदर हर एक को है। हमारी संस्कृति हमें गौरव की अनुभूति कराती है।
अयोध्या में दीपावली मथुरा में होली तो काशी में देव दीपावली और चित्रकूट में राम मेला (उत्सव) मनाया जाएगा।
योगी आदित्यनाथ मथुरा में रसोत्सव 2018 मनाने के लिए शुक्रवार को मथुरा पहुंचे थे। वे बरसाना की लट्ठमार होली खेलेंगे। इससे पहले योगी मुख्यमंत्री बनने के बाद 18 अक्टूबर 2017 को अयोध्या में दीपावली मना चुके हैं।
सीएम बरसाना में एक गौशाला में बनाए गए गोबर गैस प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद यहां के राधा बिहारी इंटर कॉलेज कैंपस में आयोजित जनसभा भी करेंगे। इस जनसभा में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहेंगे।
जनसभा के बाद सीएम बरसाना मंदिर पहुंचेंगे जहां वह राधा-रानी मंदिर के दर्शन करने के बाद बरसाना की लट्ठमार होली में हिस्सा लेंगे। इसी दौरान राधा-कृष्ण बने कलाकार वहां आएंगे। जिनकी सीएम आरती उतारेंगे। 24 फरवरी की ही शाम 6 बजे रसोत्सव में हेमा मालिनी की डांस परफॉर्मेंस होगी। उसके बाद सूफी गायक कैलाश खेर का प्रोग्राम होगा।
प्रशासन के मुताबिक बरसाना में लट्ठमार होली के लिए फूलों से बने 6 हजार लीटर रंग का इस्तेमाल होगा। मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने बताया कि सीएम के स्वागत के लिए 101 ढोल नगाड़ों का इंतजाम किया गया है।
MP में बाईपोल: विधानसभा सीटों पर डाले जा रहे वोट, 10 बजे तक 16% मतदान
चौधरी के मुताबिक इस मौके पर देश भर से 1 लाख से ज्यादा लोगों को बरसाना पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बताया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पहली बार ऐसा फैसला लिया गया है। पूरी कैबिनेट को होली में शामिल होने का न्योता भेजा गया है।
कलेक्टर सर्वज्ञ राम मिश्र ने बताया कि आसपास के गांव से छोटे-छोटे समूहों में हुरियारे बरसाना में होली खेलने आते रहते हैं। ऐसे में सभी हुरियारे जो सीएम के सामने होली खेलेंगें उनके पास बनवाये जा रहे हैं। आंकड़ों की बात करें तो 500-1000 हुरियारे इकठ्ठा होंगे।
मथुरा एसएसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया तीन जगह सीएम के कार्यक्रम होने हैं। उसके लिए सुरक्षा का खाका तैयार हो चुका है। पूरे क्षेत्र को 20 जोन 40 सेक्टर में बांटा गया है। हर जोन के प्रभारी एसपी रहेंगे। हर जोन के प्रभारी सीओ स्तर के अफसर रहेंगे। लगभग 2 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं। इनके अलावा पीएसी फ्लड पीएसी एटीएस एलआईयू और स्वैट टीम भी सुरक्षा में रहेगी।
बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया ये रंगों और खुशियों का त्योहार है इसे पर्यटन से जोड़ने के विशेष मकसद से सरकार ने इसकी प्लानिंग की है। ताकि हमारी संस्कृति और उत्सव को लोगों तक पहुंचाया जा सके। कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा हम होली के बहाने बृज को प्रमोट कर रहे हैं। बृज की होली पूरी दुनिया में मशहूर है।
हम चाहते हैं यहां की सुगंध और गुलाल दुनियाभर में पहुंचे। यह वही कर सकता है जो अपनी संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना चाहता हो। जिनका तन इस देश में रहता है और मन इटली में रहता है वह कैसे अपनी संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर पाएंगे। बरसाने में करीब 40 दिनों तक होली खेली जाती है। यहां की लठ्ठमार होली दुनियाभर में प्रसिद्ध है।
No comments:
Post a Comment