
गुजरात चुनाव में बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने संकेत दे दिए हैं कि वे आने वाले असेंबली इलेक्शन में मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी एक्टिव रहेंगे। हार्दिक सोमवार को भोपाल में पाटीदार और किसानों की बड़ी रैली में शामिल होंगे। भास्कर से बातचीत में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सांसदों की सैलरी तो तुरंत बढ़ा दी, लेकिन किसानों को लागत से डेढ़ गुना कीमत देने की बात 2022 तक की। मप्र समेत देशभर में किसान आज भी सड़कों पर है और जान दे रहा। लोग क्यों नहीं समझ रहे हैं कि जब किसान कर्ज लेता है तो वह देह छोड़ता है और माल्या, नीरव व ललित मोदी जैसे लोग देश छोड़ देते हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment