श्रीराम मंदिर का निर्माण न्यायालय के निर्णय पर उसी स्थान पर होगा- नृत्य गोपालदास | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 4 April 2018

श्रीराम मंदिर का निर्माण न्यायालय के निर्णय पर उसी स्थान पर होगा- नृत्य गोपालदास

– श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष व मणिदास छावनी अयोध्या के महंत नृत्यगोपाल दास ने पत्रकारों को दिया वक्तव्य

लहरपुर/सीतापुर। जहां रामलला विराजमान हैं,वही पर जल्दी ही भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा। आम हिंदू जनमानस को पूरा भरोसा है,कि जल्दी ही न्यायालय सुनवाई कर अपना फैसला सुनाएगा। ये बात श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष व मणिदास छावनी अयोध्या के महंत नृत्यगोपाल दास ने लहरपुर में एक निजी प्रतिष्ठान में श्रद्वालुओ को संबोधित करते हुए कही। महंत ने कहा कि राम मंदिर आम हिंदू जनमानस की आस्था व भावनाओं से जुड़ा मसला है। न्यायालय भी इसे ध्यान में रखते हुए निर्णय सुनाएगी।

राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष व न्यायालय में राम मंदिर के पक्षकार महंत नृत्य गोपालदास ने साफ शब्दों में कहा कि हिंदू समुदाय मस्जिद के निर्माण का विरोधी नही है,लेकिन राम जन्मभूमि के मामले में कोई समझौता नहीं हो सकता। मंदिर का निर्माण न्यायालय की सहमति के साथ उसी स्थान पर होगा जहां रामलला विराजमान हैं। महंत ने ये भी कहा कि अगर न्यायालय से इस गंभीर व हिंदुओ की आस्था से जुड़े मसले का समाधान नही हो सका,तो केंद्र व प्रांत की सरकारें मिल कर मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करेंगी।

इससे पहले महंत ने लहरपुर बिसवा मार्ग पर स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान का शुभारंभ किया। सोमवार की शाम लहरपुर आगमन पर श्री महंत जी का जोरादार स्वागत हुआ। देर शाम तक महंत जी ने वीरेंद्र पुरी के आवास पर श्रद्वालुओं को दर्शन दिए व आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर हरीश रस्तोगी,सौरभ पुरी,भगवानदीन त्रिवेदी,उमेश पुरी,विभू,मनोज गुप्ता,नीलू शुक्ला,विपिन अवस्थी सहित बड़ी संख्या में श्रद्वालु उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad