हरदोई-आशा बहुओं ने बुलंद की आवाज,1000 से अधिक आशा बहुओं के खिलाफ दर्ज हुए थे मुकदमे | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 31 August 2018

हरदोई-आशा बहुओं ने बुलंद की आवाज,1000 से अधिक आशा बहुओं के खिलाफ दर्ज हुए थे मुकदमे

*कहा,अधिकारियों का शोषण नहीं सहेंगी आशा बहुएं*
हरदोई।31अगस्त। विगत दिवस गांधी भवन में स्थापना दिवस के अवसर पर आशा बहुओं का सम्मेलन सांसद अंशुल वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस के रावत  और जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा गुप्ता की उपस्थिति में हुआ था जिस में आशा बहुओं ने अधिकारियों के शोषण करने की बात कही थी। लंच पैकेटों को लेकर हंगामा हुआ था और आशा बहुओं पर मुकदमा दर्ज कराए गए थे ।इसी को लेकर आशा बहुओं ने आज कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।जिसमें आशा बहुओं ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कार्यालय में बाबुओं द्वारा उनका उनके वेतन भुगतान में 30% से अधिक कमीशन मांगने की बात कहीं गई थी। आशा बहुओं ने आरोप लगाया था कि उनका शोषण किया जा रहा है। जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शिकायत मिलने पर कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया था। सांसद अंशुल वर्मा के हस्तक्षेप पर आशा बहू ने शांत रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया था और कार्यक्रम के समापन के पहले आशा बहुओं को लंच पैकेट दिए गए थे ,जिसमें लंच पैकेट में खाना खाने के योग्य नहीं रह गया था। इसका आशा बहुओं ने विरोध किया और विरोध स्वरूप एसोसिएशन के साथ कलेक्ट्रेट में पहुंच गई थी और वहां पर खाने के पैकेटों को जमीन पर फेंक दिया था, जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट को अवगत कराया गया। बताया जाता है कि सिटी मजिस्ट्रेट ने अपशब्द भी कहे थे और इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश भी दिए थे और ऐसा हो भी गया। तकरीबन 1000 से अधिक आशा बहुओं के ऊपर मुकदमे दर्ज किए गए।भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने के लिए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव तथा 1000 से अधिक आशा बहुओं के विरुद्ध अपराध संख्या  588/2018 धारा 34,109,143,353,341व पुलिस अधिनियम 1861 की धारा 34 आशा बहुओं के विरुद्ध उत्पीड़न हेतु घटना दिनांक 23 अगस्त दिन के 2 बजे घटित हुई थी । एफआईआर रात 9:11 पर अंकित कराई गई। जो प्रथमदृष्टया विधिक  दृष्टिकोण से कूटरचित हो सकते हैं। इस संबंध में आशा वर्करों ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस मौके पर विपिन श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष, गीता सिंह जिला संयोजक, अनुपम बाजपेई जिला उपाध्यक्ष, रितु रानी पांडे, जिला अध्यक्ष और जिला संरक्षक बी पी बाजपेई आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad