दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण, पांच साल में 17 लाख लोगों को हुई सांस की बीमारी… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 8 August 2018

दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण, पांच साल में 17 लाख लोगों को हुई सांस की बीमारी…

नई दिल्ली। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों की हवा लगातार खराब होती जा रही है। लिहाजा पांच वर्षों के दौरान दिल्ली में 17 लाख लोग सांस की बीमारी के शिकार हुए हैं। इनमें से 981 की मौत हो चुकी है। इसकी मुख्य वजह हवा का प्रदूषित होना बताया गया है। इस बात की जानकारी विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी और पर्यावरण मंत्रालय से संबद्ध संसदीय समिति ने दी है। समिति के अनुसार ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय के हैं।

समिति ने एनसीआर में प्रदूषण को लेकर अपनी रिपोर्ट मंगलवार को संसद में पेश की है। रिपोर्ट में 2013-17 के दौरान श्वसन संबंधी बीमारियों एवं मौतों का जिक्र किया गया है। इसमें कहा गया है कि हवा में पीएम 2.5 एवं पीएम 10 की मात्रा मानकों से कई गुना बढ़ गई है। यह दिल्ली, एनसीआर में मानव स्वास्थ्य के साथ-साथ पशु-पक्षियों एवं वनस्पतियों तक को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है।

समिति ने बताया है कि दिल्ली में रह रहे लोगों को गांव में रहने वाले व्यक्ति की तुलना में श्वसन संबंधी संक्रमण का खतरा 1.7 गुना ज्यादा है। इसी प्रकार अस्थायी संक्रमण की दर भी दिल्ली में 7.6 फीसदी तक आंकी गई है। यह सामान्य आबादी के औसत 3.9 से ज्यादा है। इसी प्रकार दिल्ली वालों के फेफड़े की कार्यक्षमता में भी गिरावट आई है। समिति ने विश्व बैंक की रिपोर्ट का जिक्र कर कहा कि 2013 में वायु प्रदूषण के कारण देश को 55.39 अरब डॉलर के श्रम का नुकसान हुआ था।

यह सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी का 0.84 फीसदी के बराबर है। समिति ने यह भी कहा कि दिल्ली में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जाएं। कुछ स्थानों पर मेट्रो पिलर के चारों ओर पेड़ लगाए जाने को अच्छी पहल बताया। समिति ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह इनके आसपास बसे नए शहर हैं। पहले दिल्ली के चारों ओर पेड़-पौधे हुआ करते थे। आज जरूरत इस बात की है कि दिल्ली के चारों तरफ पेड़ों की बाड़ लगाई जाए। बड़े पैमाने पर पौधरोपण किए जाएं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad