लखनऊ। डीजीपी मुख्यालय ने दलित संगठनों द्वारा 9 अगस्त को भारत बंद के ऐलान के बाद प्रदेश पुलिस को हाई अलर्ट पर कर दिया है। प्रदेश के सभी जिलों के कप्तानों के लिए सतर्कता से जुड़े निर्देश जारी कर दिए गए हैं। डीजीपी मुख्यालय की तरफ से एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस कप्तानों व अफसरों को निर्देश जारी किए हैं।
सभी एडीजी, आईजी, डीआईजी, एसएसपी से कहा गया है कि संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी की जाए। इनमें हवाई अड्डों, प्रमुख धार्मिक स्थलों से लेकर सभी सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा स्टेट इंटेलिजेंस और अन्य एजेंसियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें इसी साल 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान प्रदेश में कई जगह हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुई थीं, जिसके बाद यूपी पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी। इस बार यूपी पुलिस पहले से ही सतर्कता बरत रही है। उधर मध्य प्रदेश में भी दलित आंदोलन को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसी क्रम में ग्वालियर जिले में 13 अगस्त तक धारा 144 लागू कर दी गई है जबकि भिंड जिले में इंटरनेट सेवाएं मंगलवार को बंद की जा सकती हैं।
दरअसल, ग्वालियर चंबल में 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुए उपद्रव के बाद दलित वर्ग के लोगों पर दर्ज केसों को वापस लेने की मांग के लिए आंदोलन की तैयारी है। इसके चलते ग्वालियर में बुधवार की सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश के उन इलाकों में पुलिस पहले से ही सतर्क हो गई है जहां पिछली बार हुए आंदोलन के चलते भारी हिंसा हुई थी।


No comments:
Post a Comment