रिपब्लिक ऑफ कोरिया के राष्ट्रीय रक्षामंत्री ने किया आगरा का दौरा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 11 August 2018

रिपब्लिक ऑफ कोरिया के राष्ट्रीय रक्षामंत्री ने किया आगरा का दौरा

लखनऊ। रिपब्लिक ऑफ कोरिया के राष्ट्रीय रक्षामंत्री सोंग यंग मू ने आगरा का एक-दिवसीय दौरा किया। बीते गुरूवार को दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुॅंचें राष्ट्रीय रक्षामंत्री ने भारतीय सेना के 60 पैरा फील्ड हॉस्पिटल जो रिपब्लिक ऑफ कोरिया के इतिहास से जुड़ा है, का दौरा किया। वर्ष 1953 में कोरियन युद्ध के दौरान जरूरतमंदों को चिकित्सा सहयोग में इस हॉस्पिटल ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी।
रक्षा मंत्रालय मध्य कमान की जनसम्पर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा ने कहा कि दौरे पर आए कोरिया के राष्ट्रीय रक्षामंत्री ने तत्कालीन कमांडिंग ऑफीसर ले. कर्नल रंग राजन को श्रद्धांजलि देते हुए शहीदों की याद में माल्यार्पण किया। उसके बाद उन्होंने मुख्यालय 50 (स्वतंत्र) पैरा ब्रिगेड का भी दौरा किया, जहॉं उन्हें कमांडर द्वारा जानकारी दी गई और वे सैन्यधिकारियों से रूबरू हुए। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आगरा के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad