लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत निर्मित किये जा रहे आवासों के निर्माण की गति को तेज करते हुए निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र हासिल करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न शहरों में बिल्डरों द्वारा अवैध कॉलोनियों के निर्माण करने तथा लोगों को आवास देने का प्रलोभन देकर पैसे हड़पने की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए ऐसे बिल्डरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने आवास निर्माण के लिए सम्बन्धित अथॉरिटी से नक्शा पास करवाने की प्रक्रिया को शीघ्रता के साथ ऑनलाइन करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने गोमती रिवरफ्रण्ट के लम्बित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने यह सभी निर्देश आज यहां शास्त्री भवन में आयोजित आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण देखने के उपरान्त दिये। उन्होंने कहा कि आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा लागू की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों में तेजी लाई जाए, ताकि इन योजनाओं का लाभ लोगों को जल्दी मिले।
प्रस्तुतिकरण के दौरान मुख्यमंत्री को प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन श्री नितिन रमेश गोकर्ण ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए इसकी प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य को समयबद्धता के साथ हासिल करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। इस योजना के तहत समाज के अत्यन्त गरीब व्यक्तियों/लाभार्थियों के पंजीकरण शुल्क को 25,000 रुपये से घटाकर 5,000 रुपये कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री को प्रदेश के विभिन्न नगरों में लागू की जा रही मेट्रो रेल परियोजनाओं के विषय में भी अवगत कराया गया। प्रस्तुतिकरण के दौरान लखनऊ मेट्रो रेल के विषय में अवगत कराया गया कि इसकी भौतिक प्रगति 85 प्रतिशत है। कानपुर, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी तथा इलाहाबाद मेट्रो परियोजनाओं की डी0पी0आर0 की प्रगति के विषय में भी मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया। गाजियाबाद मेट्रो रेल परियोजना के विस्तार के तहत गाजियाबाद नगर में दिलशाद गार्डेन (दिल्ली) से नया बस अड्डा तक निर्माण कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में भी उन्हें अवगत कराया गया।
प्रस्तुतिकरण के दौरान यूनिफाइट मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के गठन के सम्बन्ध में भी मुख्यमंत्री जी को विस्तृत जानकारी दी गयी। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना, ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (ओ0बी0पी0एस0), अमृत योजना, ईज़ ऑफ डूइंग, एग्रीमेंट फॉर सेल, शमन नीति-2018, लैण्ड पूलिंग स्कीम, शुल्कों का सरलीकरण, रेरा का गठन, रेरा अपीलेट ट्रिब्यूनल का गठन, वाह्य विकास शुल्क नियमावली में संशोधन, अर्बन सीलिंग, जनहित गारण्टी योजना, नजूल भूमि एवं इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की भूमि, भू-उपयोग परिवर्तन इत्यादि के विषय में भी उन्हें विस्तार से अवगत कराया गया।
मुख्यमंत्री जी को वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान स्वीकृत बजट तथा रिक्त पदों के सापेक्ष अधियाचन प्रेषण के विषय में भी जानकारी दी गयी।
प्रस्तुतिकरण के दौरान प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
Post Top Ad
Thursday, 30 August 2018
Home
tarunmitra
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के आवासों के निर्माण पर मुख्यमंत्री गंभीर, दिए निर्देश
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के आवासों के निर्माण पर मुख्यमंत्री गंभीर, दिए निर्देश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment