अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल जगत से संन्यास लेंगे इंग्लैंड के वार्डी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 29 August 2018

अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल जगत से संन्यास लेंगे इंग्लैंड के वार्डी

लंदन। इंग्लैंड फुटबाल टीम के स्ट्राइकर जेमी वार्डी ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल जगत से संन्यास लेने का फैसला किया है। समाचार पत्र ’द गार्जियन’ में छपे एक साक्षात्कार से यह जानकारी मिली।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लीसेस्टर सिटी के स्ट्राइकर अगले साल जनवरी में 32 साल के हो जाएंगे और उन्होंने इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए अपने करियर में खेले गए 26 मैचों में सात गोल किए हैं।

साल 2015 में उन्हें पहली बार इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया था और वह तब से राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं।

वार्डी ने अपने फैसले के बारे में दो सप्ताह पहले इंग्लैंड टीम के कोच गारेथ साउथगेट को बताया था।

उन्होंने कहा, “आपसे सच कहूं, तो मैं काफी समय से इस बारे में सोच रहा था। मैंने साउथगेट को कहा कि युवा खिलाड़ियों को आगे लाने का यह सही समय है और मुझे लगता है कि इन खिलाड़ियों को संवारने की क्षमता उनमें है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad