लखनऊ । राजधानी में अलीगंज सेक्टर ओ स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में कक्षा चार की एक छात्रा के साथ कथित छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। छेड़छाड़ का आरोप स्कूल में पढ़ने वाले 8वीं क्लास के एक छात्र पर लगा है। घटना आठ अगस्त की है। मामले में बच्ची के परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाही तो पुलिस ने एफआइआर दर्ज करने की जगह सुलह की बात की।
मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई ना होने से रविवार देर शाम तक बच्ची के परिजन स्कूली बच्चे और उनके पैरंट्स स्कूल के बाहर हंगामा करते रहे। बच्ची के परिजनों की मांग है कि आरोपी छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जाए। इसी कड़ी में आज सुबह भी अभिभावकों व छात्रों ने स्कूल के बाहर नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया।
छात्रों-मीडियाकर्मियों से बसलूकी,,,
वहीं, स्कूल के छात्र व परिजन गेट तोड़कर स्कूल परिसर में घुस गए। पुलिस ने अभिभावकों पर बल प्रयोग कर उन्हें बाहर निकाला। इसके अलावा सीएमएस स्कूल के बाउंसरों ने छात्रों और मीडिया कर्मियों से भी बदसलूकी की। बता दें कि स्कूल के बाउंसर भी हथियारों के साथ सुरक्षा कर रहे हैं।
छावनी बना सीएमएस
पुलिस व पीएसी बल ने सीएमएस स्कूल को छावनी में तब्दील कर दिया है। मौके पर पुलिस के साथ तीन बटालियन पीएसी भी तैनात है। वहीं, 400 से ज्यादा लोग मौके पर मौजूद हैं।इस मामले जब एसएसपी लखनऊ एसएसपी से बात की गई तो उनका फोन नही मिला।
No comments:
Post a Comment