नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण रजिस्टर यानी एनआरसी के मुद्दे पर एक बड़ा बयान दिया है। बीजेपी विरोधियों पर घुसपैठियों का साथ देने का आरोप लगा रही है वहीं विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी वोटबैंक के लिए ये सब कुछ कर रही है। ओम माथुर ने कहा कि 2019 में सत्ता में आने के बाद एनआरसी को पूरे देश में लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में देश को धर्मशाला नहीं बनने देंगे।
राजस्थान के झुंझनू में मीडिया से बात करते हुए ओम माथुर ने कहा, ”कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने परिवार के प्रति भी वफादार नहीं है क्योंकि एनआरसी की शुरूआत तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ही की थी लेकिन कांग्रेस दस साल के कार्यकाल में एनआरसी को लागू करने की हिम्मत नहीं जुटा सकी।”
उन्होंने कहा, ”घुसपैठियों की समस्या पूरा देश भुगत रहा है, ऐसा कोई बड़ा शहर और कस्बा नहीं है जहां बांग्लादेशी घुसपैठिए नहीं हैं। एनआरसी को अभी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सिर्फ असम में लागू किया गया है लेकिन 2019 में चुनाव के बाद इसे पूरे देश में लागू किया जायेगा।”
No comments:
Post a Comment