राहुल गांधी की उपस्थिति में होगा ‘अधिवक्ता महासम्मेलन’, कांग्रेस ने किया विमर्श | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 31 August 2018

राहुल गांधी की उपस्थिति में होगा ‘अधिवक्ता महासम्मेलन’, कांग्रेस ने किया विमर्श

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश पदाधिकारियें, मण्डल, जिला व शहर अध्यक्षों की एक आवश्यक बैठक शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में विभाग के चेयरमैन गंगा सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अन्य बिन्दुओं के साथ-साथ आगामी दिनों में राजधानी लखनऊ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में आयोजित होने वाले ‘अधिवक्ता महासम्मेलन’ के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया।
विभाग के चेयरमैन गंगा सिंह एडवोकेट ने आईपीएन को बताया कि बैठक में इसके अलावा संगठन को मजबूत बनाने, अधिक से अधिक अधिवक्ताओं को संगठन में जोड़ने के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने का विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने इस बात पर चिन्ता व्यक्त की कि मौजूद भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अधिवक्ताओं पर हमले हो रहे हैं और हत्याएं की जा रही हैं जो बहुत ही गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि सभी अधिवक्ताओं को इसके लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है।
बैठक में प्रमुख रूप से चेयरमैन गंगा सिंह एडवोकेट, रमेशचन्द्र श्रीवास्तव एडवोकेट, एसके अवस्थी एडवोकेट, शीला मिश्रा एड0, गोपालकृष्ण पाण्डेय एडवोकेट, अनस खान एडवोकेट सहित मण्डल एवं जिला-शहर के चेयरमैन तथा तमाम वरिष्ठ एडवोकेट मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad