नई दिल्ली। सैमसंग अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note 9 लॉन्च कर रही है। फोन के फीचर्स की बात करें तो फोन में 512 जीबी का स्टोरेज मिलेगा, जो अब तक किसी भी फोन में नहीं है। इसके अलावा फोन में 4000 mAh की पावर बैटरी भी दी गई है।
इसके अलावा Galaxy Note 9 के साथ नए फीचर्स वाला S-Pen भी मिलेगा, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और रिमोट कंट्रोल फंक्शन के साथ आएगा। रिपोर्ट्स की मुताबिक, इस स्मार्टफोन का 128 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट रूस में अवेलेबल है। इसमें यह भी कहा जा रहा है कि गैलेक्सी नोट 9 में 512 जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलेगा और इसके अनुसार फोन के स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Galaxy Note 9 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.4 इंच QHD+sAMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 845 एसओसी प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी/ 512 जीबी स्टोरेज हो सकता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 12+12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है। वहीं अगर बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 4000mAh की बैटरी मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक सैमसंग Galaxy Note 9 के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 1050 यूरो यानी लगभग 84 हजार रुपये और 512 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1250 यूरो यानी करीब 1 लाख रुपये हो सकती है। ये स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आएगा, इसका मतलब यह है कि यह फोन पूरी तरह से वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ होगा। इसके अलावा यह फोन तीन रंग ब्लू, ब्लैक और कॉपर रंग में मिलेगा।

No comments:
Post a Comment