नई दिल्ली। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके पुत्र तेजस्वी यादव को आईआरसीटीसी के दो होटलों के आवंटन से जुड़े मामले में यहां की पटियाला हाउस अदालत से शुक्रवार को जमानत मिल गई। दोनों को एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिली है। दोनों पटियाला हाउस में हाजिर हुए।
वहीं, सीबीआई की याचिका पर कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को पेश होनेे के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। अदालत ने लालू को आगामी 6 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने के आदेश जारी किए हैं। लालू यादव चारा घोटाला मामले में झारखंड की जेल में बंद हैं। इस मामले में लालू प्रसाद यादव समेत कुल 14 आरोपी हैं। यह मामला लालू यादव के रेलमंत्री रहते हुए दो होटलों के आवंटन से संबंधित है। अन्य आरोपियों को भी जमानत मिल गई है।
गौरतलब है कि ये मामला 2006 में रांची और पुरी में दो आईआरसीटीसी होटलों के अनुबंधों के आवंटन में कथित अनियमितताओं से संबंधित है, जिसमें आरोप है कि रेल मंत्री रहते लालू ने एक निजी कंपनी द्वारा पटना में एक महत्वपूर्ण जगह पर तीन एकड़ का व्यावसायिक प्लॉट बतौर रिश्वत लिया था।
No comments:
Post a Comment