नए कलाकार के साथ काम करना जैसे गुलामी से आजादी मिलना | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 31 August 2018

नए कलाकार के साथ काम करना जैसे गुलामी से आजादी मिलना

नई दिल्ली। विशाल भारद्वाज आजकल अपनी जल्द रिलीज होने वाली पटाखा की स्टार कास्ट राधिका मदान, कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और सान्या मल्होत्रा के साथ फिल्म प्रोमोट करने में जुटे हैं। एक कार्यक्रम के दौरान जब विशाल भारद्वाज से मीडिया ने पूछा कि इस बार विशाल ने अपनी फिल्म में नए कलाकारों को ही क्यों चुना, फिल्म में एक भी बड़ा कलाकार नहीं है।

इस सवाल पर विशाल का जबाब काफी चौंकाने वाला था। विशाल ने कहा कि नए स्टार्स सेट पर काफी एनर्जी लेकर आते हैं और पूरे कमिटमेंट के साथ शूट करते हैं। जबकि बालीवुड के सुपरस्टार्स के साथ ऐसा नहीं होता। विशाल ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए अपनी और फिल्म मेकर मणिरत्नम की बातचीत का हवाला देते हुए बताया, एक बार मैं और मणिरत्नम बात कर रहे थे तो वह भी यही कह रहे थे कि बड़े स्टार्स की तुलना में नए कलाकार के साथ काम करना ऐसा है जैसे गुलामी से आजादी मिल गयी हो। मुझे भी उनकी बात बहुत जंची क्योकि मुझे याद है मेरे शुरुआती दिनों में जब हम नए कलाकारों के साथ काम करते थे। इतना अच्छा काम होता था कि हमे भी सेट पर जाने की जल्दी होती थी। लेकिन अब जब आप बड़े स्टार्स के साथ काम करते है तो आपको इतनी आजादी नहीं होती।

विशाल भारद्वाज ने बातचीत आगे बढ़ाते हुए कहा कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट को देखते हुए मै शुरू से ही बहुत क्लियर था कि इस फिल्म की कास्टिंग में मुझे नए कलाकार चाहिए जो पूरी संजीदगी के साथ काम कर सकें। सान्या और राधिका की आपसी बॉन्डिंग भी इतनी मजबूत थी कि उसका असर सेट पर नजर आया। हलांकि कई बार तो ऐक्ट्रेसज सेट पर आपस में ही झगड़ती हैं या फिर उनमें कोल्डवार चलता है।

विशाल भारद्वाज से जब मीडिया ने पूछा कि क्या उनके साथ ऐसा कोई सेट पर ऐक्ट्रेसज के झगडे से जुड़ा ऐसा कोई मामला हुआ है इस सवाल पर हंसते हुए विशाल भारद्वाज ने कहा कि हां हुआ है। लेकिन मैं उन एक्ट्रेसेज का नाम आपके सामने नहीं लूंगा।

प्रियंका चोपड़ा, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, हुमा कुरैशी और कंगना रनौत के साथ साथ बालीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियों के साथ काम कर चुके विशाल भारद्वाज का यह सुपरस्टार्स के नखरे और कोल्डवार वाला इशारा किसकी तरफ है यह तो वही जानें। लेकिन हम आपको बता दें कि 28 सितंबर को विशाल भारद्वाज फिल्म पटाखा के साथ अनुष्का शर्मा और वरुण धवन स्टारर फिल्म सुई धागा को टक्कर देंगे। क्योंकि यह दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज होंगी तो देखने वाली बात होगी कि विशाल भारद्वाज नए टेलेंट के साथ ऑडियंस को रिझा पाते हैं या फिर बुनकरों पर बनी फिल्म सुई धागा के साथ अनुष्का और वरुण का पलड़ा भारी रहता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad