कुशीनगर। जिला अस्पताल में इंसेफेलाइटिस पीड़ित बच्चों के लिए बना आईसीयू वार्ड 10 बेड के साथ संचालित है, लेकिन सरकारी दस्तावेजों में यह आंकड़ा 15 बेड का है। इतना ही नहीं 15 बेड के हिसाब से पूरे खर्च का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया जा रहा है।
इस स्थिति का मुआयना किया गया तो आईसीयू वार्ड के बाहर के हिस्से में एक नया वार्ड बनता दिखा और मुख्य वार्ड तक पहुंचने के लिए मरीजों को बांस-बल्लियों के बीच से गुजरते देखा गया। आईसीयू में 10 बेड ही लगे दिखे, जबकि बाकी के पांच बेड के लिए अब बाहर निर्माण हो रहा है। प्रामाणिक सूचना के मुताबिक काफी दिनों से सरकारी आंकड़ों में 15 बेड के हिसाब से पूरे खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया जा रहा है।
आईसीयू में इंसेफेलाइटिस के प्रभाव के कारण कुछ बच्चे जिंदगी और मौत के बीच जूझते दिखे. बांस-बल्लियों के बीच से पीड़ित को बाहर लाते परिजनों से कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि भीतर शौचालय नहीं है, मरीज को बाहर ही लाना पड़ता है। इस मामले में जब सीएमओ डॉ. हरिचरण सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा मैं यहां नया आया हूं, पता करके बताता हूं।
Post Top Ad
Thursday, 20 September 2018
वाह रे अस्पताल: 10 बिस्तर का वार्ड 15 बिस्तर का खर्च
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment