लखनऊ। उ.प्र. कांग्रेस सेवादल द्वारा राफेल विमान सौदे के विरोध में प्रदेश भर के सभी मण्डलों में बैठक कर पदयात्राएं आयोजित की जा रही है।
कांग्रेस सेवादल के मीडिया प्रभारी एवं संगठन मंत्री राजेश सिंह ‘काली’ ने आईपीएन को बताया कि प्रथम चरण के अन्तर्गत इसकी शुरूआत विगत 07 सितम्बर को लखनऊ से हो चुकी है। इसी कड़ी में आगामी 22 सितम्बर को मेरठ मण्डल में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मेरठ में सेवादल की पश्चिमी जोन की बैठक कर राफेल सौदे एवं पेट्रेल, डीजल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में इन्दिरा चौक, मेरठ से शहीद स्मारक तक की पदयात्रा आयोजित की जायेगी। इस पदयात्रा का नेतृत्व उ0प्र0 कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक/अध्यक्ष प्रमोद कुमार पाण्डेय एवं पश्चिमी जोन के प्रभारी दिनेश्वर त्यागी करेंगे।
राजेश ने बताया कि मण्डल मुख्यालयों पर प्रथम चरण में यह पदयात्राएं आयोजित की जा रही है। इसके बाद द्वितीय चरण में जनपदों में एवं तृतीय चरण में ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर राफेल सौदे के विरोध में एवं पेट्रोल, डीजल के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में पदयात्राएं आयोजित की जायेंगीं।
Post Top Ad
Thursday, 20 September 2018
कांग्रेस 22 को मेरठ में राफेल सौदे के विरोध में पदयात्रा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment