बुखार से दो दिन में तीन मौतों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 20 September 2018

बुखार से दो दिन में तीन मौतों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प

<>
जलालाबाद(शाहजहांपुर)। क्षेत्र में फैले भयानक बुखार से दो दिन में तीन मौतों से स्वास्थ्य विभाग कर्मियेां में हड़कम्प मचाहै। कई गांवों में स्वासथय कैम्प लगाकर लोगों की जांच कर दवाईयां वितरित की गई। क्षेत्र के ग्राम हार कठेठा में रामसागर की 10 वर्षीय पुत्री षिखा एवं ऊधन की पत्नी 62 वर्षीय मुल्लो देवी गुरूवार सुबह तेज बुखार के कारण मौत हो गई। वहीं ग्राम चैक मनोरथपुर निवासी कल्लू उर्फ कालीचरन उम्र 15 वर्ष पुत्र वीरपाल की मौत हो गई थी। जिससे सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के प्रभारी ज्ञानेन्द्र कुमार ने दोनेां गांवों में कैम्प लगवाकर लोगों की जांच कर निःषुल्क दवाईयां वितरित कीं। इन दिनों अस्पताल में प्रतिदिन 400-500 मरीज बुखार के पहुॅंच रहे हैं सिसे अस्पताल में भी अव्यवस्थाये ंपैर पसार रहीं हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad