राहुल गांधी का अमेठी में आज दूसरा दिन, गौरीगंज में करेंगे रैली को संबोधित… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 25 September 2018

राहुल गांधी का अमेठी में आज दूसरा दिन, गौरीगंज में करेंगे रैली को संबोधित…

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अमेठी दौरे का आज दूसरा दिन है। इस दौरान वह गौरीगंज में रैली को संबोधित करेंगे। कांग्रेस ने सोमवार को पीएम मोदी पर तीखे हमले बोले। उन्होंने कहा कि आपको याद होगा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि मैं पीएम नहीं देश का चौकीदार बनना चाहता हूं। लेकिन खुद को देश का चौकीदार कहने वाले ने देश को लूटने का काम किया।

गांधी ने जायस में एक जनसभा में आरोप लगाया कि देश के ‘चौकीदार’ ने हिन्दुस्तान के जवानों और शहीदों की जेब से 20 हजार करोड़ रुपए निकालकर अनिल अंबानी की जेब में डाला है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में सफाई नहीं दे सकते हैं क्योंकि उनमें सफाई देने का दम नहीं है। नरेंद्र मोदी भाषण देते हैं लेकिन जवाब नहीं दे पाते हैं। उन्होंने राफेद सौदे पर संसद में एक चर्चा का उल्लेख करते हुए कहा कि पीएम मोदी मेरी आंखों में नहीं देख सके।

बताया जा रहा है कि गांधी ने ट्विटर पर एख वीडियो शेयर किया है, जिसमे फ्रांसीसी पत्रकार ‘मीडियापार्ट’ वेबसाइट की एक उस रिपोर्ट का उल्लेख कर रहा है जिसमें ओलांद के हवाले से कथित तौर पर यह कहा गया है कि राफेल विमान सौदे में दसाल्ट के ‘ऑफसेट साझेदार’ के तौर पर अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस का नाम प्रस्तावित किया था और ऐसे में फ्रांस के पास कोई विकल्प नहीं था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad