भारतीय सेना प्रमुख के बयान के बाद परवेेज मुशर्रफ ने उगला जहर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 25 September 2018

भारतीय सेना प्रमुख के बयान के बाद परवेेज मुशर्रफ ने उगला जहर

नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत के बयान से पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पूरी तरह बौखला गए हैं। सेना प्रमुख ने कहा था कि अगर पाकिस्तान सरहद पर अपनी करतूत से बाज नहीं आया तो भारतीय सेना फिर सरहद पार जाकर सबक सिखा सकती है। सेना प्रमुख के इस बयान से बौखलाए मुशर्रफ ने कहा कि अब पाकिस्तानी आर्मी पहले जैसी नहीं है। वक्त बदल चुका है। अब भारतीय सीमा पीओके में भी नहीं घुस सकती। अगर भारतीय सैनिक घुसे तो वापस नहीं लौट पाएंगे।

बता दें कि सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को कहा था कि जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात को देखते हुए उनका मानना है कि नियंत्रण रेखा के पार स्थित आतंकी ठिकानों पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने की जरूरत है। यह पूछे जाने पर कि क्या एक और सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है, रावत ने इसका सकारात्मक जवाब दिया।

बिपिन रावत ने कहा कि मेरा मानना है कि एक और कार्रवाई (सर्जिकल स्ट्राइक) की जरूरत है। लेकिन मैं यह खुलासा नहीं करना चाहता कि हम इसे कैसे अंजाम देना चाहते हैं।भारतीय सेना ने दो साल पहले 29 सितंबर को नियंत्रण रेखा के पार आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। रावत ने रविवार को सरकार के उस फैसले का समर्थन किया था जिसमें पाकिस्तान के साथ वार्ता रद्द कर दी गई थी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad