अमेठी में राहुल गांधी ने भगवान शिव को अर्पित की पुष्पांजलि | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 24 September 2018

अमेठी में राहुल गांधी ने भगवान शिव को अर्पित की पुष्पांजलि

लखनऊ/अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को दो दिनी दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे। यहां उनका कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
इन स्वागत कार्यक्रमों के दौरान राहुल गांधी नहर कोठी फुरसतगंज के पास कांवरिया संघ पहुंचे और भगवान् शिव को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान सैकड़ों कांवड़ियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। भक्तिमय व मंत्रोंच्चारण के बीच मंच पर मौजूद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रदीप सिंघल ने राहुल गांधी को शिव प्रतिमा प्रतीक चिन्ह व भोलेनाथ का गमछा भेंट किया। यहां से राहुल अमेठी के निगोहा गांव पहुंचे और राजीव गांधी महिला विकास परियोजना की सदस्याओं से मुलाक़ात की।
इससे पहले आज सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर, विधायक आराधना मिश्रा मोना, एमएलसी दीपक सिंह, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, ओपी सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह, अमरनाथ अग्रवाल समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया। हवाई अड्डे पर राहुल ने राजबब्बर से करीब 20 मिनट अकेले में भी बात की। इसके बाद वह अमेठी रवाना हो गए।
बता दें कि अपने दौरे पर राहुल गांधी सांसद निधि से होने वाले कई कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। दौरे के दूसरे दिन मंगलवार सुबह राहुल गांधी जिला विकास व निगरानी समिति की बैठक में शामिल होंगे। जिला विकास व निगरानी समिति में भी जिले के विकास योजनाओं का हिसाब लेंगे। इसके अलावा जायस के मलिक मोहम्मद जायसी शोध संस्थान में राहुल गांधी 13 सड़कों, दो सामुदायिक भवन के निमार्ण का शिलान्यास करेंगे। चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए 100 केवीए के पांच मोबाइल ट्रांसफॉर्मर का लोकार्पण भी करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad