हैण्डपम्प न होने से बाहर पानी पीने को मजबूर हैं छात्र | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 24 September 2018

हैण्डपम्प न होने से बाहर पानी पीने को मजबूर हैं छात्र

अंबेडकरनगर। प्रदेश सरकार प्राथमिक शिक्षा की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए भले ही कुछ भी कर डाले लेकिन धरातल पर कुछ भी नही दिख रहा है। जिम्मेदारों की मनमानी के आगे शिक्षा व्यवस्था दम तोड़ती नजर आ रही है। कटेहरी शिक्षा क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय यरकी का हाल कुछ ऐसी ही हालात बयां कर रही है।
विद्यालय की स्थिति बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने से कम नही है। विद्यालय में 75 बच्चे पंजीकृत हैं, जिनके भविष्य को सुधारने का जिम्मा वहां मौजूद शिक्षकों पर है। पर कुछ आवश्यकताऐं ऐसी हैं जो ग्राम प्रधान के माध्यम से पूरी होनी है। इस विद्यालय में एक हैण्डपम्प तक नही है, जिसके कारण पानी पीने के लिए बच्चों को विद्यालय परिसर से बाहर जाना पड़ता है। परिसर के अन्दर ही एक विशालकाय कूंआ है, जिसके कारण हर वक्त खतरे की आशंका बनी रहती है। गंदगी से भरे इस कूॅंए से हमेशा दुर्गन्ध निकलती रहती है।
इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी कटेहरी का कहना है कि उन्होंने हैण्डपम्प के बारे में ग्राम प्रधान से कई बार कहा लेकिन उन्होनें अनसुना कर दिया। स्थिति ऐसी ही रही तो विद्यालय परिसर में स्थित कूॅआ कभी बड़ी घटना का कारण बन सकता है। सफाई कर्मी भी विद्यालय में नहीं आता जिसके कारण हर तरफ घास फूस व गंदगी का अम्बार देखा गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad