पिहानी-कस्बे में मोहर्रम जुलूस और श्री गणेश महोत्सव के हो रहे भव्य आयोजन पुलिस मुस्तैद | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 13 September 2018

पिहानी-कस्बे में मोहर्रम जुलूस और श्री गणेश महोत्सव के हो रहे भव्य आयोजन पुलिस मुस्तैद

*पुलिस अधीक्षक और सीओ हरियावां ने कोतवाली प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला व पुलिस बल के साथ कस्बे का किया फ्लैग मार्च*
पिहानी/हरदोई 13 सितम्बर।पिहानी कस्बे में गंगा-जमुनी तहजीब के तहत त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी पुलकित खरे और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की अगुवाई में चाक चौबंद व्यवस्था को देखा और दोनों समुदायों से शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने की अपील की।  आज सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में यहां मोहर्रम ताजियादारी के इमामबाड़ों में अजादारी के अजाखाने सजाकर जूलूस निकालने का तारीखी रिवाज ऐतिहासिक और धार्मिक परम्पराओं का प्रतीक है तो एक ओर जलसे और श्री गणेश महोत्सव के त्यौहार भी नगर में अपनी-अपनी धार्मिक आस्थाओं के कार्यक्रमों के लिए प्रख्यात हैं।यहां सबसे प्राचीन लोकप्रिय शिया समुदाय के मोहर्रम की मजलिसें,ताजियादारी-अजादारी और सातवीं और नौंवीं मोहर्रम के अति संवेदनशील जुलूस हैं।बीते कुछ अरसे से चले आ रहे सुन्नी समुदाय का जलसा कार्यक्रम भी काफी प्रचलित है।प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक मोहर्रम की पहली तारीख बुधवार 12 सितम्बर से मजलिस-मातम और जुलूस के तारीखी सिलसिले का आगाज़ हुआ है।इसी क्रम में कस्बे का प्रख्यात सात दिवसीय प्राचीन श्री गणेश महोत्सव का पर्व भी आज 13 सितम्बर को सुबह 8 बजे नगर में निकली प्रभात फेरी के साथ आरम्भ कर दिया गया है।यह कार्यक्रम नगर में भारतीय इंटर कालेज और रमाकांत माण्टेसरी विद्यालय के निकट दीर्घकालिक है तथा बाबा मंशानाथ मंदिर में धार्मिक आस्था से जुड़े भक्तगणों द्वारा पहली बार आरम्भ किया गया है।अराजकता फैलाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखने और उनसे निपटने के लिए जनपद के जिलाधिकारी पुलकित खरे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशानुसार कोतवाली पिहानी प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला के साथ-साथ थाना हरियावां, थाना मझिला,‌थाना टड़ियावां,थाना पचदेवरा व कोतवाली बेनीगंज के प्रभारी पुलिस बल के साथ लोकतंत्र में सभी को अपने धार्मिक कार्यक्रमों को पूरी आस्था से आजादी के साथ मना रहे हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने आगामी 18 सितम्बर को शिया समुदाय के सातवीं मोहर्रम व 20 सितम्बर को नौवीं मोहर्रम के जुलूस में चिन्हित  संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर पहुंचकर जायजा लिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad