मध्य प्रदेश के लुटेरां का गिरोह लखनऊ से गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 24 September 2018

मध्य प्रदेश के लुटेरां का गिरोह लखनऊ से गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में चारबाग रेलवे स्टेशन के पास से एंटी डकैती सेल, क्राइम बं्राच और नाका पुलिस की टीम ने लूट की घटना को अंजाम देने आए 6 अंतर्राज्यीय लुटेरो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से 15 मोबाइल, 16 हजार रुपए नगद व दो राड बरामद हुए हैं। पकड़े गए सभी आरोपी मध्य प्रदेश राज्य के राजगढ़ जिला निवासी है, जो लखनऊ और उसके आस-पास के जिलों में लूट व चोरी को अंजाम देकर एमपी भाग जाते थे। यह बदमाश लखनऊ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे। आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने सोमवार को बताया कि पुलिस को रविवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि 6 लोगों को गिरोह लखनऊ में बड़ी वारदात को अांजम देने के लिए नाका थाना क्षेत्र में आया है। इस सूचना परएंटी डकैती सेल, क्राइम बं्राच और नाका पुलिस की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया और रविवार-सोमवार रात माल-गोदाम कालोनी के निकट दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के पास से आधा दर्जन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लुटेरों की पहचान सोनू सिसौदिया, मोहित, विनोद सिसौदिया, ऋतिक सिसौदिया, करण और बाबू सिसौदिया के रूप में हुई। सभी मध्य प्रदेश राज्य के राजगढ़ जिले के थाना कडिया सासी के रहने वाले हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका अपना गिरोह है। आरोपियों ने बताया कि वह लोग 6-6 माह में वह लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी समेत अन्य जिलों में लूट को अंजाम देनते आते रहे हैं। आरोपियों ने बताया कि वह लोग लखनऊ में अलग-अलग होटल में ठहरते थे और रात में रेलवे-बस स्टेशन व सूनसान इलाके में लूट व टप्पेबाजी की वारदातों को अंजाम देकर मध्य प्रदेश भाग जाते हैं। एसएसपी ने इस बार यह बदमाश लखनऊ मेंं बैंक डकैती व सर्राफा लूट जैसी बड़ी घटना को अंजाम देते आए थे। आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad